ETV Bharat / state

कन्नौज: कोरोना संक्रमित के परिवार सहित 34 लोगों की आज आएगी जांच रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में कोरोना संक्रमित युवक के साथ 34 लोगों की रिपोर्ट सोमवार को आ जाएगी. हालांकि जिले में कोरोना को लेकर जागरूकता अभी भी नहीं दिख रही क्योंकि गांव में थर्मल स्क्रीनिंग करने पहुंचे स्वास्थय महकमें के मुताबिक 480 में 200 लोगों ने ही थर्मल स्क्रीनिंग कराई है.

200 people got thermal screening
34 लोगोंं की रिपोर्ट आनी बाकी
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 11:01 AM IST

कन्नौज: जिले में ग्राम बदलेपुरवा में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद भी गांव में लापरवाही का मंजर देखने को मिल रहा है. लोग अभी भी अपनी तरफ से जांच कराने के लिए नहीं निकल रहे हैं. गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज की बहन और उसके दो बच्चे पड़ोसी के मकान में छुपकर रह रहे थे, जिनको पुलिस टीम के सहयोग से स्वास्थ्य टीम ने पकड़कर कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर भेजा और फिर सभी को क्वारंटाइन किया गया.

इस गांव के कुल 34 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है, जिसके जांच रिपोर्ट आने का इन्तजार है. यह सभी वह लोग है जो संक्रमित मरीज के घर-परिवार और रिश्तेदार हैं. इसकी रिपोर्ट बहुत ही आवश्यक है ताकि और लोगों के बारे में भी जानकारी स्पष्ट हो सके. यह रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सोमवार को प्राप्त हो जाएगी.

200 people got thermal screening
34 लोगोंं की रिपोर्ट आनी बाकी


ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम बदलेपुरवा गांव में शुक्रवार को हरियाणा से लौटे युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. इसके बाद परिवार के 22 लोगों को गौतम बुद्ध पैरामेडिकल कॉलेज कनपटियापुर में क्वारंटाइन किया गया था. इस दौरान करीब दो माह से मायके में रह रही युवक की बहन अपने बेटी और बेटा के साथ गांव में ही अपने पड़ोसी के घर में जाकर छुपकर रहने लगी थी.

इस बात की सूचना जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने गांव में एक पड़ोसी के घर से महिला और उसके बच्चे को ढूंढ लिया और फिर मेडिकल टीम के साथ बच्चों और महिला की कोरोना जांच कराई गई. इसके बाद सभी को गौतम बुद्ध पैरामेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया.

कोरोना पॉजिटिव के गांव की महिला का अस्पताल में प्रसव होने से स्वास्थ्यकर्मी में हड़कंप
ग्राम बदलेपुरवा गांव में कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना से जिला अस्पताल में स्थापित महिला विंग के स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. उनका कहना है कि बदलेपुरवा गांव निवासी आरती को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल में दो अप्रैल को सुबह 10.45 पर भर्ती कराया गया था. शाम पांच बजे उसने पुत्री को जन्म दिया.

इसके बाद बदलेपुरवा निवासी युवक की जांच में कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब आरती और उसके बच्चे की भी जांच किए जाने की बात कह रहा है. इस कारण महिला विंग के स्टाफ में भी हड़कंप मचा हुआ है कि कहीं जांच में अगर आरती के कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो जिला अस्पताल के महिला वार्ड में उस समय किन-किन कर्मचारियों की ड्यूटी थी उन सभी की जांच कराई जाएगी.

गांव के 480 लोगों में सिर्फ 200 ने कराई थर्मल स्क्रीनिंग
कोरोना संक्रमित के बदलेपुरवा के लोगों में अभी भी जागरूकता नहीं दिख रही है और यही कारण है कि जब स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिए पहुंची तो गांव के चार सौ अस्सी लोगों में से सिर्फ दो सौ लोगों ने ही थर्मल स्क्रीनिंग कराई. राहत की बात यह रही कि थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले.

24 की रिपोर्ट निगेटिव, 34 की रिपोर्ट का है इन्तजार
बदलेपुरवा में पहला कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में सैम्पलिंग का काम में तेजी से हो रहा है और इस दौरान कोरोना की जांच के लिए भेजे गए 24 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे अफसरों ने राहत की सांस ली है. वहीं ठठिया के बदलेपुरवा में जिस युवक में कोरोना पॉजिटिव आया था उसके परिवार के 21 लोगों सहित कुल 34 लोगों का कोरोना की जांच के लिए सैंपल भेजा गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है. हालांकि जिला प्रशासन को अभी इन्तजार है.

गांव के लोगों में जागरूकता नहीं दिख रही है और ग्रामीण जांच कराने में सहयोग नहीं कर रहे हैं. अपील करने के बाद भी कुछ लोग ही जांच करने के लिए सामने आए हैं, जिनकी जांच कराई गई है. ऐसे में सभी की जांच कराई जाएगी, जिसके लिए पुलिस की मदद के साथ स्वास्थ्य टीम सभी की जांच करने के लिए पहुंच रही है. कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार और उसके रिश्तेदारों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है. इसके अलावा अन्य लोगों की भी जांच कराई जा रही है.
-डॉ. के. स्वरुप, मुख्य चिकित्साधिकारी

कोरोना संक्रमित के परिवार सहित 34 लोगों का जांच के लिए सैंपल भेजा गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट सोमवार को आ जाएगी.
-डॉ. राम मोहन तिवारी, एसीएमओ

कन्नौज: जिले में ग्राम बदलेपुरवा में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद भी गांव में लापरवाही का मंजर देखने को मिल रहा है. लोग अभी भी अपनी तरफ से जांच कराने के लिए नहीं निकल रहे हैं. गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज की बहन और उसके दो बच्चे पड़ोसी के मकान में छुपकर रह रहे थे, जिनको पुलिस टीम के सहयोग से स्वास्थ्य टीम ने पकड़कर कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर भेजा और फिर सभी को क्वारंटाइन किया गया.

इस गांव के कुल 34 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है, जिसके जांच रिपोर्ट आने का इन्तजार है. यह सभी वह लोग है जो संक्रमित मरीज के घर-परिवार और रिश्तेदार हैं. इसकी रिपोर्ट बहुत ही आवश्यक है ताकि और लोगों के बारे में भी जानकारी स्पष्ट हो सके. यह रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सोमवार को प्राप्त हो जाएगी.

200 people got thermal screening
34 लोगोंं की रिपोर्ट आनी बाकी


ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम बदलेपुरवा गांव में शुक्रवार को हरियाणा से लौटे युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. इसके बाद परिवार के 22 लोगों को गौतम बुद्ध पैरामेडिकल कॉलेज कनपटियापुर में क्वारंटाइन किया गया था. इस दौरान करीब दो माह से मायके में रह रही युवक की बहन अपने बेटी और बेटा के साथ गांव में ही अपने पड़ोसी के घर में जाकर छुपकर रहने लगी थी.

इस बात की सूचना जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने गांव में एक पड़ोसी के घर से महिला और उसके बच्चे को ढूंढ लिया और फिर मेडिकल टीम के साथ बच्चों और महिला की कोरोना जांच कराई गई. इसके बाद सभी को गौतम बुद्ध पैरामेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया.

कोरोना पॉजिटिव के गांव की महिला का अस्पताल में प्रसव होने से स्वास्थ्यकर्मी में हड़कंप
ग्राम बदलेपुरवा गांव में कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना से जिला अस्पताल में स्थापित महिला विंग के स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. उनका कहना है कि बदलेपुरवा गांव निवासी आरती को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल में दो अप्रैल को सुबह 10.45 पर भर्ती कराया गया था. शाम पांच बजे उसने पुत्री को जन्म दिया.

इसके बाद बदलेपुरवा निवासी युवक की जांच में कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब आरती और उसके बच्चे की भी जांच किए जाने की बात कह रहा है. इस कारण महिला विंग के स्टाफ में भी हड़कंप मचा हुआ है कि कहीं जांच में अगर आरती के कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो जिला अस्पताल के महिला वार्ड में उस समय किन-किन कर्मचारियों की ड्यूटी थी उन सभी की जांच कराई जाएगी.

गांव के 480 लोगों में सिर्फ 200 ने कराई थर्मल स्क्रीनिंग
कोरोना संक्रमित के बदलेपुरवा के लोगों में अभी भी जागरूकता नहीं दिख रही है और यही कारण है कि जब स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिए पहुंची तो गांव के चार सौ अस्सी लोगों में से सिर्फ दो सौ लोगों ने ही थर्मल स्क्रीनिंग कराई. राहत की बात यह रही कि थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले.

24 की रिपोर्ट निगेटिव, 34 की रिपोर्ट का है इन्तजार
बदलेपुरवा में पहला कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में सैम्पलिंग का काम में तेजी से हो रहा है और इस दौरान कोरोना की जांच के लिए भेजे गए 24 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे अफसरों ने राहत की सांस ली है. वहीं ठठिया के बदलेपुरवा में जिस युवक में कोरोना पॉजिटिव आया था उसके परिवार के 21 लोगों सहित कुल 34 लोगों का कोरोना की जांच के लिए सैंपल भेजा गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है. हालांकि जिला प्रशासन को अभी इन्तजार है.

गांव के लोगों में जागरूकता नहीं दिख रही है और ग्रामीण जांच कराने में सहयोग नहीं कर रहे हैं. अपील करने के बाद भी कुछ लोग ही जांच करने के लिए सामने आए हैं, जिनकी जांच कराई गई है. ऐसे में सभी की जांच कराई जाएगी, जिसके लिए पुलिस की मदद के साथ स्वास्थ्य टीम सभी की जांच करने के लिए पहुंच रही है. कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार और उसके रिश्तेदारों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है. इसके अलावा अन्य लोगों की भी जांच कराई जा रही है.
-डॉ. के. स्वरुप, मुख्य चिकित्साधिकारी

कोरोना संक्रमित के परिवार सहित 34 लोगों का जांच के लिए सैंपल भेजा गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट सोमवार को आ जाएगी.
-डॉ. राम मोहन तिवारी, एसीएमओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.