कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. इस दौरान हादसे में 27 लोग घायल हो गए. इन्हें आनन-फानन में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 1 महिला की मौत हो गई है. वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सोमवार की सुबह तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से बिहार जा रही टूरिस्ट बस हादसे का शिकार हो गई. बस में कुल 30 लोग सवार थे, जिसमें 27 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 1 महिला की मौत हो गई. वहीं बस चालक राजेश सहित 2 लोगों को गंभीर हालत में कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
तिर्वा एसडीएम जयकरन ने बताया कि दिल्ली से बिहार की तरफ जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें सवार 30 लोग में 27 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान मीना नाम की महिला की मौत हो गई. वहीं 2 लोगों को गंभीर रुप से घायल होने के चलते कानपुर रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें- कन्नौज: बोलेरो ने मारी साइकिल सवार को टक्कर, जमकर हंगामा