ETV Bharat / state

कन्नौज में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, नाबालिग अपहरण मामले में तीन साल से था फरार

author img

By

Published : Dec 5, 2019, 7:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पुलिस और स्वाट टीम ने नाबालिग अपहरण मामले में तीन साल से फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है. 25 हजार के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की गई है.

बदमाश.
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

कन्नौज: जिले में पुलिस और पुलिस की स्वाट और सर्विलांस टीम ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पिछले तीन सालों से नाबालिग लड़की के अपहरण के अंतर्गत पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस की स्वाट और सर्विलांस टीम ने अपराधी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एएसपी विनोद कुमार.

जानकारी के मुताबिक थाना ठठिया के ग्राम सिसैयनपुरवा निवासी मातादीन पुत्र सूबेदार नाबालिग के अपहरण के मामले में पिछले तीन साल से फरार चल रहा था. काफी तलाश के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था.

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस टीम प्रभारी शैलेंद्र सिंह, स्वाट टीम प्रभारी राकेश सिंह और प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा की टीम ने भदौसी पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया. इसी मामले में पुलिस ने पिछले महीने एक महिला अर्चना को फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसके ऊपर भी दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

पुलिस की गिरफ्त से दूर होने पर रखा गया था इनाम
नाबालिग के अपहरण के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त मातादीन और इस मामले में इसका साथ देने वाली महिला अर्चना को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी, जिसको लेकर पुलिस पर सवालिया निशान उठने लगे थे जिसके कारण पुलिस को इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा करनी पड़ी.

अपहृत नाबालिग का आज दिन तक नहीं लगा सुराग
पुलिस ने मुख्य आरोपी मातादीन सहित मुकदमे में नामजद मीनादेवी और उसकी पुत्री अर्चना को पहले ही जेल भेज चुकी है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल आज भी बना हुआ है कि 2016 से अपहृत नाबालिग को आखिर पुलिस अभी तक क्यों बरामद नहीं कर सकी है. पुलिस को अभी तक अपहरण की गयी नाबालिग का कोई सुराग तक नहीं लग पाया है.

इसे भी पढ़ें- देखिए झांसी पुलिस के रिश्वत लेने का फिल्मी अंदाज, वीडियो वायरल

ठठिया में 2016 में 363, 366 का मुकदमा लिखा गया था, जिसमें मातादीन पर लड़की भगा ले जाने का आरोप लगा था. उस समय मामले की विवेचना में अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पकड़ा गया अभियुक्त इनाम घोषित होने के बाद एक साल से फरार था. आज हमारी स्वाट टीम और थाना ठठिया की टीम ने इसको गिरफ्तार किया है.
विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

कन्नौज: जिले में पुलिस और पुलिस की स्वाट और सर्विलांस टीम ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पिछले तीन सालों से नाबालिग लड़की के अपहरण के अंतर्गत पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस की स्वाट और सर्विलांस टीम ने अपराधी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एएसपी विनोद कुमार.

जानकारी के मुताबिक थाना ठठिया के ग्राम सिसैयनपुरवा निवासी मातादीन पुत्र सूबेदार नाबालिग के अपहरण के मामले में पिछले तीन साल से फरार चल रहा था. काफी तलाश के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था.

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस टीम प्रभारी शैलेंद्र सिंह, स्वाट टीम प्रभारी राकेश सिंह और प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा की टीम ने भदौसी पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया. इसी मामले में पुलिस ने पिछले महीने एक महिला अर्चना को फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसके ऊपर भी दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

पुलिस की गिरफ्त से दूर होने पर रखा गया था इनाम
नाबालिग के अपहरण के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त मातादीन और इस मामले में इसका साथ देने वाली महिला अर्चना को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी, जिसको लेकर पुलिस पर सवालिया निशान उठने लगे थे जिसके कारण पुलिस को इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा करनी पड़ी.

अपहृत नाबालिग का आज दिन तक नहीं लगा सुराग
पुलिस ने मुख्य आरोपी मातादीन सहित मुकदमे में नामजद मीनादेवी और उसकी पुत्री अर्चना को पहले ही जेल भेज चुकी है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल आज भी बना हुआ है कि 2016 से अपहृत नाबालिग को आखिर पुलिस अभी तक क्यों बरामद नहीं कर सकी है. पुलिस को अभी तक अपहरण की गयी नाबालिग का कोई सुराग तक नहीं लग पाया है.

इसे भी पढ़ें- देखिए झांसी पुलिस के रिश्वत लेने का फिल्मी अंदाज, वीडियो वायरल

ठठिया में 2016 में 363, 366 का मुकदमा लिखा गया था, जिसमें मातादीन पर लड़की भगा ले जाने का आरोप लगा था. उस समय मामले की विवेचना में अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पकड़ा गया अभियुक्त इनाम घोषित होने के बाद एक साल से फरार था. आज हमारी स्वाट टीम और थाना ठठिया की टीम ने इसको गिरफ्तार किया है.
विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

Intro:कन्नौज : पुलिस की कार्यवाही अधूरी, आरोपियों को भेजा जेल लेकिन अपहृत नहीं बरामद
--------------------------------------------------
- इस मामले में नामजद तीनों आरोपियों को पुलिस ने भेज दिया जेल
- अर्चना पर 10 हजार और मातादीन पर 25 हजार का इनाम गिरफ्तारी कर ले गयी पुलिस
------------------------------------
यूपी के कन्नौज में पिछले तीन सालों पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने आखिरकार दबोच ही लिया। वह नावालिग लड़की के अपहरण के अंतर्गत पॉक्सो एक्ट के एक मामले में फरार चल रहा था। पुलिस की स्वाट और सर्विलांस टीम ने इस अपराधी को घेराबंदी कर पकड़ लिया है, इस अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम को इनाम से पुरस्कृत किया गया है। लेकिन सबसे बड़ी बात इस मामले में आज भी सवालिया निशान बनकर खड़ा हुआ है कि आखिर मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद भी अपहृत का कोई सुराग क्यों नहीं लग पाया है। आइये देखते है कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।  

जानकारी के मुताबिक़ थाना ठठिया के ग्राम सिसैयनपुरवा निवासी मातादीन पुत्र सूबेदार नाबालिग के अपहरण के मामले में पिछले तीन साल से फरार चल रहा था। काफी तलाश के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। जिसके बाद अब उसको मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस टीम प्रभारी शैलेंद्र सिंह, स्वाट टीम प्रभारी राकेश सिंह व प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा की टीम ने भदौसी पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

Body:इसी मामले में 10 हजार की इनामी महिला को भी भेजा गया था जेल

इसी मामले में पुलिस ने पिछले महीने एक महिला अर्चना को फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है जिसके ऊपर भी दस हजार रुपये का इनाम पुलिस ने घोषित किया था।

पुलिस की गिरफ्त से दूर होने पर रखा गया था इनाम

नावालिग के अपहरण के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त मातादीन और इस मामले में इसका साथ देने वाली महिला अर्चना को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी जिसको लेकर पुलिस पर सवालिया निशान उठने लगे थे जिसके कारण पुलिस को इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा करनी पड़ी। जिसमे महिला अर्चना पर पुलिस ने 10 हजार रुपए और मातादीन पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था जिसके बाद से पुलिस ने इनामिया बदमाशों को पकड़ने की लिस्ट में इन दोनों के नाम भी शामिल कर अभियान चलाया, जिसपर पुलिस को पहले महिला अर्चना को पकड़ने में सफलता मिली जिसके एक माह बाद मातादीन को भी मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

अपहृत नावालिग का आज दिन तक नहीं लगा सुराग

पुलिस ने मुख्य आरोपी मातादीन सहित मुक़दमे में नामजद मीनादेवी और उसकी पुत्री अर्चना को पहले ही जेल भेज चुकी है लेकिन सबसे बड़ा सवाल आज भी बना हुआ है कि 2016 से अपहृत नावालिग को आखिर पुलिस अभीतक क्यों बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस को अभीतक अपहरण की गयी नावालिग का कोई सुराग तक नहीं लग पाया है।

Conclusion:अपर पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार ने बताया कि ठठिया में 2016 में 363, 366 का मुकदमा लिखा गया था। जिसमें यह मातादीन है जिसपर लड़की के भगा ले जाने का आरोप लगा था उस समय विवेचना हुई थी जिसमें और लोगों को गिरफ्तार किया गया था यह अभी तक भागा हुआ था और इस पर 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था लेकिन यह गिरफ्तार नही हो पाया था। आज हमारी स्वाट टीम और थाना ठठिया की टीम ने इसको गिरफ्तार किया है और यह लगभग एक साल पहले ईनाम घोषित हुआ था। जिसमें पूरी टीम को जो ईनाम है उससे पुरस्कृत किया है। अभी लड़की की बरामदगी नही हो पायी है उसके बारे में जो चीजें इसने बताया है इनपुट दिया है उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

बाइट - बिनोद कुमार - अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज
-----------------------------------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.