कन्नौजः जिले में पुलिस ने मंगलवार को 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि इन लोगों ने फर्जी मतदान करने से रोकने पर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया था. पथराव में दारोगा व एक सिपाही घायल हो गए थे.
क्या है पूरा मामला
सोमवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डुडवा बुजुर्ग गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर एक युवक प्रधान पद के प्रत्याशी के समर्थन में फर्जी मतदान कर रहा था. इस पर मतदान केंद्र पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक को रोका तो उसने बहस शुरू कर दी. फर्जी मतदान की जानकारी मिलते ही दूसरे प्रधान पद के प्रत्याशियों के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस पर कस्बा चौकी प्रभारी प्रेम सिंह राजपूत, सिपाही नवलेश कुमार व गार्ड के साथ मौके पर पहुंच गए. हंगामा कर रहे लोगों को चौकी इंचार्ज ने खदेड़ना शुरू किया तो कुछ ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव में चौकी इंचार्ज व सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ेंः मुख्तार के एंबुलेंस केस में डॉ. अलका राय समेत दो गिरफ्तार
पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम पर पथराव करने के आरोप में मोना पुत्र मंसूर, तौहीद पुत्र शफीक, अलीम पुत्र मुस्ताक खां, मसी अहमद पुत्र मुंशी खां, सादिक पुत्र जाकिर खां, मुशर्रफ पुत्र मो. लतीफ, फिरोज पुत्र सामिन, हासिम पुत्र इकबाल, सद्दाम खां पुत्र जावेद खां, सलाम रजा पुत्र सादिक, अब्दुल वासिद पुत्र आसिफ, अली मोहम्मद पुत्र मो. सफी, दिलशाद पुत्र समशाद, इमरान खां पुत्र मुख्तियार, अरवान पुत्र नफीस, खुशनैन पुत्र जतीफ खां, मो. अख्तर पुत्र उस्मान, अकमल पुत्र मो. दराज, आमिर पुत्र शाहिद, जरीफ पुत्र अब्दुल मजीद, मुजीव पुत्र जमील, निहाल पुत्र तौफीक, वसीम पुत्र शहनूर, समीउद्दीन पुत्र मसरूद्दीन, आशिफ पुत्र शराफत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन सभी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.