कन्नौज: जिले में कोरोना संक्रमण खतरा तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण का ग्राफ जिले में बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें एक युवक फर्रुखाबाद का है. एक साथ जिले में 16 नए मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में सभी को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इसमें कन्नौज शहर सहित छिबरामऊ, जलालाबाद और तिर्वा में भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं.
कन्नौज जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 359 हो गई है. जिले में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आए हैं. बुधवार को जिले में 16 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें जलालाबाद के तीन, तिर्वा के चार, छिबरामऊ के सात, कन्नौज और उमर्दा से एक-एक मरीज शामिल हैं. इन सभी मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कृष्ण स्वरूप ने बताया कि बुधवार को लखनऊ से जो रिपोर्ट आई है, उसमें जिले के अलग-अलग हिस्सों से 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनके अलावा एक रिपोर्ट फर्रुखाबाद के युवक की थी. उसने यहां जांच करवाई थी. जिले में आई रिपोर्ट में कन्नौज शहर के सफदरगंज मोहल्ले का एक 21 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है.
इसके अलावा जलालाबाद कस्बे में एक बालक सहित तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तिर्वा मंडी बाजार से एक ही घर के 4 साल की एक बच्ची सहित चार लोग संक्रमित मिले हैं. उमर्दा के अशोकनगर का एक युवक भी पॉजिटिव पाया गया है. छिबरामऊ में अलग-अलग जगहों से 7 लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है.