ETV Bharat / state

कन्नौज: कचहरी और कलेक्ट्रेट बना हॉटस्पॉट, 16 नए मामले आए सामने - coronavirus in kannauj

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सोमवार को कोरोना के आठ नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद से कचहरी और कलेक्ट्रेट को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. वहीं अब फरियादियों को भी काफी समस्या हो रही है.

कन्नौज
कोरोना के नए मामले
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 12:43 PM IST

कन्नौज: जिले में हॉटस्पॉट किए गए कचहरी इलाके से एक और कोरोना संक्रमित निकला है. तीन दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए एक बैंककर्मी की पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. सोमवार को आई रिपोर्ट में उनको मिलाकर कुल 8 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. इसमें कन्नौज शहर के तीन और पास के उदैतापुर गांव के 4 लोग सामिल हैं. इसके अलावा एक कोरोना पॉजिटिव छिबरामऊ क्षेत्र के हाथिन गांव का है. इससे पहले रविवार को कलेक्ट्रेट भी हॉटस्पॉट बनाया जा चुका है. इसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 262 हो गई है.

पिछले दो दिनों से फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा जिले में बढ़ गया है. सोमवार को आई रिपोर्ट में 8 और नए मामले संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य महकमे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसमें कचहरी रोड की एक 35 वर्षीय महिला भी शामिल है. तीन दिन पहले उनके पति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.

कलेक्ट्रेट हुआ सील
शहर में दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं शहर के पास के ही उदैतापुर में चार लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं. वहीं छिबरामऊ तहसील में भी एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. कलेक्ट्रेट कैंपस में बने ट्रांजिस्ट हॉस्टल में निवास कर रहे अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके बदा जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर, विकास भवन और कलेक्ट्रेट में आवागमन पर रोक लगाए जाने और परिसर में रहने वाले कलेक्ट्रेट, तहसील कर्मचारियों व अधिकारियों की कोरोना जांच कराए जाने के निर्देश दिए.

अधिकारियों का आवास सैनिटाइज
इसके अनुपालन में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार और जिलाधिकारी कार्यालय पर सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई. साथ ही जिलाधिकारी के आवास सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के आवास को भी सैनिटाइज किया गया. किसी को भी बिना मास्क और कोविड नियमों का पालन न करने पर अंदर जाने की इजाजत नहीं है. इससे फरियादियों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है. एक भी फरियादी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है.

जिले में कुल 262 लोग कोरोना से संक्रमित
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि कन्नौज में 8 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसमें एक छिबरामऊ का है और 7 केस कन्नौज ब्लाक के हैं. यह क्षेत्र पहले से ही हॉटस्पॉट हैं. नए मरीजों के परिवार में पहले से संक्रमित मरीज थे, जिनके संपर्क में आने से यह भी संक्रमित हो गए थे. उन्होंने बताया कि अब जिले में कुल 262 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

कन्नौज: जिले में हॉटस्पॉट किए गए कचहरी इलाके से एक और कोरोना संक्रमित निकला है. तीन दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए एक बैंककर्मी की पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. सोमवार को आई रिपोर्ट में उनको मिलाकर कुल 8 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. इसमें कन्नौज शहर के तीन और पास के उदैतापुर गांव के 4 लोग सामिल हैं. इसके अलावा एक कोरोना पॉजिटिव छिबरामऊ क्षेत्र के हाथिन गांव का है. इससे पहले रविवार को कलेक्ट्रेट भी हॉटस्पॉट बनाया जा चुका है. इसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 262 हो गई है.

पिछले दो दिनों से फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा जिले में बढ़ गया है. सोमवार को आई रिपोर्ट में 8 और नए मामले संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य महकमे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसमें कचहरी रोड की एक 35 वर्षीय महिला भी शामिल है. तीन दिन पहले उनके पति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.

कलेक्ट्रेट हुआ सील
शहर में दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं शहर के पास के ही उदैतापुर में चार लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं. वहीं छिबरामऊ तहसील में भी एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. कलेक्ट्रेट कैंपस में बने ट्रांजिस्ट हॉस्टल में निवास कर रहे अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके बदा जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर, विकास भवन और कलेक्ट्रेट में आवागमन पर रोक लगाए जाने और परिसर में रहने वाले कलेक्ट्रेट, तहसील कर्मचारियों व अधिकारियों की कोरोना जांच कराए जाने के निर्देश दिए.

अधिकारियों का आवास सैनिटाइज
इसके अनुपालन में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार और जिलाधिकारी कार्यालय पर सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई. साथ ही जिलाधिकारी के आवास सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के आवास को भी सैनिटाइज किया गया. किसी को भी बिना मास्क और कोविड नियमों का पालन न करने पर अंदर जाने की इजाजत नहीं है. इससे फरियादियों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है. एक भी फरियादी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है.

जिले में कुल 262 लोग कोरोना से संक्रमित
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि कन्नौज में 8 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसमें एक छिबरामऊ का है और 7 केस कन्नौज ब्लाक के हैं. यह क्षेत्र पहले से ही हॉटस्पॉट हैं. नए मरीजों के परिवार में पहले से संक्रमित मरीज थे, जिनके संपर्क में आने से यह भी संक्रमित हो गए थे. उन्होंने बताया कि अब जिले में कुल 262 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.