ETV Bharat / state

डेंगू का कहर, 12 वर्षीय बच्ची की मौत - girl death due to dengue

कन्नौज में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है. जिले में डेंगू से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार देर रात एक 12 वर्षीय बच्ची ने डेंगू से पीड़ित होने के कारण कानपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

डेंगू का कहर
डेंगू का कहर
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 10:32 AM IST

कन्नौज: जिले में कोराना के बाद डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है. मौसम में बदलाव के साथ ही डेंगू ने दस्तक दे दी है. शहर के मौसमपुर अल्हड़ मोहल्ला की रहने वाली डेंगू से पीड़ित 12 वर्षीय बालिका की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. इससे पहले रतापुरवा गांव में डेंगू से पीड़ित मां-बेटी की भी मौत हो चुकी है. कोरोना के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया और वायरल फीवर से निपटना स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है.

जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. डेंगू से मौत होने का सिलसिला जारी है. अब तक तीन लोग डेंगू की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं. शहर के मौसमपुर अल्हड़ मोहल्ला निवासी नदीम की 12 वर्षीय पुत्री खुशी को करीब चार दिन पहले बुखार आया था. आराम न मिलने पर पिता ने बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच में खुशी की प्लेटलेट्स कम होने व डेंगू के लक्षण होने की बात सामने आई थी. इसके बाद परिजन बालिका को लेकर कानपुर चले गए थे. जहां एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था.

पढ़ें: दुर्घटना में घायल कांस्टेबल को देखकर सीएम योगी ने मदद के लिए रुकवाई फ्लीट

सोमवार देर रात खुशी की इलाज के दौरान मौत हो गई. शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि मोहल्ले में कई लोग वायरल फीवर की चपेट में हैं. डेंगू से बालिका की मौत के बाद लोगों में दहशत फैल गई है. इससे पहले तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के रतापुरवा गांव निवासी डेंगू पीड़ित मां-बेटी की भी कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. बीते एक सप्ताह में जिले में तीन लोगों की डेंगू से मौत होने की बात सामने आई है. जिले के कई गांवों में लोग वायरल फीवर से पीड़ित चल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से निपटने के लिए सभी ब्लॉकों में डेंगू-मलेरिया नियंत्रण टीम का भी गठन किया है. चार सदस्यीय टीम गांव-गांव जाकर मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित करेगी.

कन्नौज: जिले में कोराना के बाद डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है. मौसम में बदलाव के साथ ही डेंगू ने दस्तक दे दी है. शहर के मौसमपुर अल्हड़ मोहल्ला की रहने वाली डेंगू से पीड़ित 12 वर्षीय बालिका की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. इससे पहले रतापुरवा गांव में डेंगू से पीड़ित मां-बेटी की भी मौत हो चुकी है. कोरोना के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया और वायरल फीवर से निपटना स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है.

जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. डेंगू से मौत होने का सिलसिला जारी है. अब तक तीन लोग डेंगू की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं. शहर के मौसमपुर अल्हड़ मोहल्ला निवासी नदीम की 12 वर्षीय पुत्री खुशी को करीब चार दिन पहले बुखार आया था. आराम न मिलने पर पिता ने बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच में खुशी की प्लेटलेट्स कम होने व डेंगू के लक्षण होने की बात सामने आई थी. इसके बाद परिजन बालिका को लेकर कानपुर चले गए थे. जहां एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था.

पढ़ें: दुर्घटना में घायल कांस्टेबल को देखकर सीएम योगी ने मदद के लिए रुकवाई फ्लीट

सोमवार देर रात खुशी की इलाज के दौरान मौत हो गई. शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि मोहल्ले में कई लोग वायरल फीवर की चपेट में हैं. डेंगू से बालिका की मौत के बाद लोगों में दहशत फैल गई है. इससे पहले तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के रतापुरवा गांव निवासी डेंगू पीड़ित मां-बेटी की भी कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. बीते एक सप्ताह में जिले में तीन लोगों की डेंगू से मौत होने की बात सामने आई है. जिले के कई गांवों में लोग वायरल फीवर से पीड़ित चल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से निपटने के लिए सभी ब्लॉकों में डेंगू-मलेरिया नियंत्रण टीम का भी गठन किया है. चार सदस्यीय टीम गांव-गांव जाकर मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.