कन्नौज: जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैंं. सोमवार को एक साथ कोरोना के 12 मरीज सामने आए. एक साथ दो परिवारों के बीच बड़ी संख्या में पाॅजिटिव केस मिलने से जिला प्रशासन ने क्षेत्र में लोगों की सैंपलिंग का काम और तेज कर दिया है. इसके साथ ही जिले में अब कुल कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 72 तक पहुंच गयी है.
सोमवार को छिबरामऊ तहसील क्षेत्र में एक ही जगह पर 11 मामले कोरोना पाॅजिटिव के सामने आए हैंं, जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है. आनन-फानन जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कराया. इसके बाद घर-घर में मेडिकल टीम को जांच के लिए लगाया गया है. वहीं दूसरा मामला कन्नौज शहर का सामने आया है. दोनों ही मामले मिलाकर कुल 12 मामले एक दिन में पाॅजिटिव पाये गये हैंं. इसके साथ ही कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो चुकी है. इसमें 27 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैंं. वहीं कुल 45 केस एक्टिव हैंं.
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को जनपद में कोरोना के 12 पाॅजिटिव केस मिले हैं. इसमें से एक केस कन्नौज शहर का है और 11 केस पाॅजिटिव छिबरामऊ के हैंं. पूरे एरिया को सैनिटाइज कराया जाएगा. एक साथ दो परिवारों में इतने ज्यादा मामले मिले हैं तो अब एक कन्टेंनमेंट जोन में पूरा एक-एक घर में हम लोग चेकिंग करायेंगे और एक-एक घर की स्क्रीनिंग करवायेंगे.