ETV Bharat / state

टप्पेबाजों ने आलू व्यापारी की बाइक की डिग्गी से उड़ाए 10 लाख रुपये

कन्नौज में आलू व्यापारी के घर के बाहर खड़ी बाइक की डिग्गी से टप्पेबाजों ने 10 लाख रुपये पार कर दिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
मामले की जांच
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 8:19 PM IST

कन्नौज: जिले में टप्पेबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. टप्पेबाजी का नया मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ककरैया मोहल्ला से सामने आया है. यहां घर के बाहर खड़ी बाइक की डिग्गी तोड़कर 10 लाख रुपये पार कर दिए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ककरैया मोहल्ला निवासी गणेश दुबे आलू का व्यापार करते है. गुरुवार को उन्होंने कस्बा स्थितबैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से 10 लाख रुपये निकाले थे. व्यापारी ने बैंक से रुपये निकालने के बाद विशुनगढ़ रोड पर कुछ देर किसी काम से रुक गए. इसी दौरान टप्पेबाज व्यापारी का पीछा करने लगे. जब व्यापारी बाइक को घर के बाहर खड़ा कर अंदर कुछ कागजात लेने गए. तभी टप्पेबाजों ने मौका पाकर डिग्गी तोड़कर 10 लाख रुपये पार कर दिए. डिग्गी से रुपये निकालते समय व्यापारी की पत्नी शिल्पी ने देख लिया. जैसे ही उसने शोर मचाना शुरू टप्पेबाज रुपये लेकर भाग निकले. मामले की जानकारी होने पर व्यापारी के होश उड़ गए.

यह भी पढ़ें- अदालतों में लंबित मुकदमों को लेकर चीफ सेक्रेटरी सख्त, बनाई ये नई व्यवस्था

पीड़ित ने आनन फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली, जिसमें साफ कुछ बाइक सवार व्यापारी का पीछा करते दिख रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी है

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: जिले में टप्पेबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. टप्पेबाजी का नया मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ककरैया मोहल्ला से सामने आया है. यहां घर के बाहर खड़ी बाइक की डिग्गी तोड़कर 10 लाख रुपये पार कर दिए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ककरैया मोहल्ला निवासी गणेश दुबे आलू का व्यापार करते है. गुरुवार को उन्होंने कस्बा स्थितबैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से 10 लाख रुपये निकाले थे. व्यापारी ने बैंक से रुपये निकालने के बाद विशुनगढ़ रोड पर कुछ देर किसी काम से रुक गए. इसी दौरान टप्पेबाज व्यापारी का पीछा करने लगे. जब व्यापारी बाइक को घर के बाहर खड़ा कर अंदर कुछ कागजात लेने गए. तभी टप्पेबाजों ने मौका पाकर डिग्गी तोड़कर 10 लाख रुपये पार कर दिए. डिग्गी से रुपये निकालते समय व्यापारी की पत्नी शिल्पी ने देख लिया. जैसे ही उसने शोर मचाना शुरू टप्पेबाज रुपये लेकर भाग निकले. मामले की जानकारी होने पर व्यापारी के होश उड़ गए.

यह भी पढ़ें- अदालतों में लंबित मुकदमों को लेकर चीफ सेक्रेटरी सख्त, बनाई ये नई व्यवस्था

पीड़ित ने आनन फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली, जिसमें साफ कुछ बाइक सवार व्यापारी का पीछा करते दिख रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी है

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.