ETV Bharat / state

झांसी: करंट लगने की युवक की मौत, डॉक्टर पर इलाज में देरी करने का आरोप - झांसी की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक युवक बिजली की लाइन की चपेट में आ गया. झुलसी अवस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगया है कि चिकित्सक ने लापरवाही की है.

करंट लगने की युवक की मौत
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 6:31 PM IST

झांसी: जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक छत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया. आनन-फानन में झुलसी अवस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, यहां उसकी मौत हो गई. वहीं, परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के देर से आने के कारण युवक की मौत हो गई.

करंट लगने की युवक की मौत

क्या है पूरा मामला

  • मामला मऊरानीपुर थाना क्षेत्र का है.
  • ग्राम स्यावनी बुजुर्ग में एक 21 वर्षीय युवक दीपक छत पर खड़ा था.
  • छत से निकली बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ.
  • बिजली की चपेट में वह आकर बुरी तरह से झुलस गया.
  • परिजन युवक को लेकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
  • यहां चिकित्सक ने दीपक को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: लखनऊः स्वच्छ भारत मिशन की सच्चाई, आज भी कोसों दूर है विकास से यह गांव

करंट लगते ही तत्काल युवक को अस्पताल ले आये. लेकिन डॉक्टर आधे घण्टे की देरी से आये, जिसके कारण युवक की मौत हो गई.
-रानू पटसारिया, मृतक का परिजन

दीपक नाम के युवक को परिजन सुबह लाये थे. जैसे ही उन्हें सूचना मिली वह तत्काल इमरजेंसी में आये. जब युवक को देखा तो वह मृत था.
-डॉ. राम सहोदर राजपूत, चिकित्सक

झांसी: जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक छत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया. आनन-फानन में झुलसी अवस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, यहां उसकी मौत हो गई. वहीं, परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के देर से आने के कारण युवक की मौत हो गई.

करंट लगने की युवक की मौत

क्या है पूरा मामला

  • मामला मऊरानीपुर थाना क्षेत्र का है.
  • ग्राम स्यावनी बुजुर्ग में एक 21 वर्षीय युवक दीपक छत पर खड़ा था.
  • छत से निकली बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ.
  • बिजली की चपेट में वह आकर बुरी तरह से झुलस गया.
  • परिजन युवक को लेकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
  • यहां चिकित्सक ने दीपक को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: लखनऊः स्वच्छ भारत मिशन की सच्चाई, आज भी कोसों दूर है विकास से यह गांव

करंट लगते ही तत्काल युवक को अस्पताल ले आये. लेकिन डॉक्टर आधे घण्टे की देरी से आये, जिसके कारण युवक की मौत हो गई.
-रानू पटसारिया, मृतक का परिजन

दीपक नाम के युवक को परिजन सुबह लाये थे. जैसे ही उन्हें सूचना मिली वह तत्काल इमरजेंसी में आये. जब युवक को देखा तो वह मृत था.
-डॉ. राम सहोदर राजपूत, चिकित्सक

Intro:






झांसी. मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में छत से निकली बिजली की लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। परिजनो का आरोप है कि झुलसी अवस्था मे युवक को मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ पर डाक्टर के देरी से आने के कारण युवक की मौत हो गई।

Body:बताया जा रहा है कि ग्राम स्यावनी बुजुर्ग में एक 21 वर्षीय युवक दीपक छत पर खड़ा था। छत से निकली बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसकी चपेट में वह आकर बुरी तरह से झुलस गया। परिजन उसे आनन फानन में मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये, जहाँ उसकी मौत हो गयी।

Conclusion:मृतक के परिजन रानू पटसारिया ने आरोप लगाया कि करंट लगते ही तत्काल युवक को अस्पताल ले आये लेकिन डाक्टर आधे घण्टे की देरी से आये। सीएचसी के चिकित्सक डॉ राम सहोदर राजपूत ने बताया कि दीपक नाम के युवक को परिजन सुबह लाये थे। जैसे ही उन्हें सूचना मिली वह तत्काल इमरजेंसी में आये और युवक को देखा तो वह मृत था।



बाईट- रानू पटसारिया - मृतक का परिजन



बाईट- डॉ राम सहोदर राजपूत - चिकित्सक, सीएचसी मऊरानीपुर

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.