झांसी: जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र के दखनेश्वर गांव में एक युवक की दबंगों ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. घटना उस समय हुई, जब युवक खेत पर काम रहा था. स्थानीय लोगों ने युवक की हत्या की सूचना पुलिस को दी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, 35 वर्षीय कृष्णकांत पुत्र श्यामकरण अपने चाचा विजयकरण के साथ खेत पर काम कर रहा था और उसका चाचा ट्रैक्टर चला रहा था. उसी दौरान काम करते समय कृष्णकांत को नींद आने लगी और वह खेत पर ही सो गया. तभी कुछ लोगों ने मौका पाकर कृष्णकांत के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
हमलावरों ने कृष्णकान्त के गले में कुल्हाड़ी से कई वार किये, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि आनन-फानन में परिजन कृष्णकांत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक कृष्णकांत के चाचा और दखनेश्वर गांव के पूर्व प्रधान विजयकरण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों ने उसके भतीजे की हत्या की है, उनका खेत हमारे खेत से लगा हुआ है. अक्सर खेत में सिंचाई करने को लेकर झगड़ा होता था. यही कारण है कि आज पिता-पुत्रों ने मिलकर उसके भतीजे की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: झांसी: दबिश देने कानपुर से आई पुलिस टीम की कार पलटी, SI की मौत
बता दें कि इसके पहले भी करीब 7 जून को दखनेश्वर में ही शराब पीने के बाद हुए झगड़े में एक और शख्स की कुल्हाड़ी और सब्बल मारकर हत्या कर दी थी, जिसमें पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया है. अभी इस घटना को हुए पूरे 2 महीने भी नहीं हुए कि गांव में दूसरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है.