झांसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा गांव में एक युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, युवक ललितपुर जनपद का रहने वाला था और गांव में अपनी एक रिश्तेदार के यहां आया था.
पुलिस के अनुसार, राकेश कुमार पारीछा गांव में अक्सर अपनी रिश्तेदार के यहां आता था. गांव में ही एक महिला के साथ उसके संबंध थे. पुलिस का दावा है कि अवैध संबंध के कारण ही यह हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक, जिस महिला से मृतक के संबंध थे, उसने अपने पति के साथ मिलकर युवक की हत्या की है.
जनपद ललितपुर के पूराकला थानाक्षेत्र का रहने वाला राकेश पारीछा गांव में अपनी मौसी राजकुमारी के यहां आया था. गांव के सदाराम को शक था कि राकेश का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है. आरोप है कि सदाराम और उसकी पत्नी सुमन ने राकेश को पीटकर मरणासन्न कर दिया, इसके बाद उसकी मौत हो गई.
-एसपी सिटी, विवेक त्रिपाठी