ETV Bharat / state

झांसी में बारूद फैक्ट्री में दम घुटने से मजदूर की मौत - झांसी में मजदूर की मौत

झांसी जिले में एक बारुद फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जहरीला गैस से दम घुटने से मजदूर की मौत हुई है. मजदूर मध्यप्रदेश का रहने वाला था.

बबीना थाना क्षेत्र
बबीना थाना क्षेत्र
author img

By

Published : May 21, 2023, 10:07 PM IST

झांसीः जिले के बबीना थाना क्षेत्र स्थित एक बारुद फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की मौत हो गई. मौत का कारण जहरीला गैस से दम घुटना बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है.

बता दें कि बबीना थाना क्षेत्र में इंडोगल्फ इंडस्ट्रीज के नाम से बारुद फैक्ट्री है, जिसमें माइंस में काम आने वाले फिस्फोटक बनाए जाते हैं. इस फैक्ट्री में कमलेश मरकान (29) पुत्र धूप सिंह निवासी जिला सेवनी मध्य प्रदेश नाम का व्यक्ति मजदूर ऑपरेटिंग का काम करता है. फैक्ट्री में कमलेश का भाई विमलेश भी काम करता है. उसका कहना है की कमलेश बबीना के शास्त्री नगर मोहल्ले में किराए पर रहता था. रोज की तरह शनिवार को भी ड्यूटी पर गया हुआ था, जहां लगभग दोपहर 3 बजे कैमिकल की तेज गैस का रिसाव होने लगा और गैस का जहरीला धुआं कमलेश के शरीर में चला गया. जिस कारण उसकी हालत बिगड़ गई और फिर धीरे-धीरे हालत बिगड़ती ही चली गई. रात करीब 9 बजे उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने लगी और उसको सांस लेने में तकलीफ होने लगी.

आनन-फानन में कमलेश को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. कमलेश की मौत की खबर जैसे ही फैक्ट्री के अधिकारियों को हुई तो अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और इस मामले दबाने के लिए पुलिस के अधिकारियों से संपर्क करने लगे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करा दिया है और शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, फैक्ट्री के जनरल मैनेजर शुकांत पांडेय से कई बार जानकारी करने की कोशिश की गई, पर जानकारी नहीं मिल सकी.

बबीना थाना अतिरिक्त निरीक्षक ने बताया कि हादसा फैक्ट्री के अंदर हुआ है. वह लोग उसको सीधे मेडिकल ले गए. इसलिए उनको इस बात की जानकारी नहीं है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः अमरोहा के कारखाने में अचानक गिरा मजदूर और हो गई मौत...देखें वीडियो

झांसीः जिले के बबीना थाना क्षेत्र स्थित एक बारुद फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की मौत हो गई. मौत का कारण जहरीला गैस से दम घुटना बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है.

बता दें कि बबीना थाना क्षेत्र में इंडोगल्फ इंडस्ट्रीज के नाम से बारुद फैक्ट्री है, जिसमें माइंस में काम आने वाले फिस्फोटक बनाए जाते हैं. इस फैक्ट्री में कमलेश मरकान (29) पुत्र धूप सिंह निवासी जिला सेवनी मध्य प्रदेश नाम का व्यक्ति मजदूर ऑपरेटिंग का काम करता है. फैक्ट्री में कमलेश का भाई विमलेश भी काम करता है. उसका कहना है की कमलेश बबीना के शास्त्री नगर मोहल्ले में किराए पर रहता था. रोज की तरह शनिवार को भी ड्यूटी पर गया हुआ था, जहां लगभग दोपहर 3 बजे कैमिकल की तेज गैस का रिसाव होने लगा और गैस का जहरीला धुआं कमलेश के शरीर में चला गया. जिस कारण उसकी हालत बिगड़ गई और फिर धीरे-धीरे हालत बिगड़ती ही चली गई. रात करीब 9 बजे उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने लगी और उसको सांस लेने में तकलीफ होने लगी.

आनन-फानन में कमलेश को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. कमलेश की मौत की खबर जैसे ही फैक्ट्री के अधिकारियों को हुई तो अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और इस मामले दबाने के लिए पुलिस के अधिकारियों से संपर्क करने लगे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करा दिया है और शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, फैक्ट्री के जनरल मैनेजर शुकांत पांडेय से कई बार जानकारी करने की कोशिश की गई, पर जानकारी नहीं मिल सकी.

बबीना थाना अतिरिक्त निरीक्षक ने बताया कि हादसा फैक्ट्री के अंदर हुआ है. वह लोग उसको सीधे मेडिकल ले गए. इसलिए उनको इस बात की जानकारी नहीं है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः अमरोहा के कारखाने में अचानक गिरा मजदूर और हो गई मौत...देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.