झांसीः जिले के मऊरानी थाना क्षेत्र में लूट का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां गुरुवार को कुछ महिलाओं ने पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन और पुराने ज्वेलरी के बदले नए ज्वेलरी का लालच देकर कुछ महिलाओं को ठगी शिकार बनाया. ठगी का शिकार होने के बाद महिलाओं ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.
मऊरानीपुर के चुरारी रोड गांधी आश्रम के पास रहने की रहने वाली महिलाएं पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन और पुराने ज्वेलरी के बदले में नए ज्वेलरी देने के लालच में ठगी का शिकार हो गईं. इन महिलाओं ने अपने घर में रखे आभूषण घर आई 2 अनजान महिलाओं को सौंप दिए. फिर दोनों अज्ञात महिलाएं ज्वेलरी लेकर फरार हो गईं.
पढ़ेंः अनोखे स्टाइल में गाड़ियां चुराने वाले 6 चोर गिरफ्तार, 31 लग्जरी कार बरामद
पीड़ित सुधा देवी पत्नी प्रमोद कुमार, उमा देवी पत्नी जगन्नाथ और रेखा देवी ने कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि 2 अज्ञात महिला उनके घर आईं और पुराने बर्तन के बदले में नए बर्तन दे गईं. इसके बाद अगले दिन दोबारा आईं और पुराने बर्तनों के बदले फिर से नए बर्तन देने के साथ सोने-चांदी के ज्वेलरी को नया करने का लालच दिया. इसके पहले मऊरानीपुर निवासी महिलाएं कुछ समझ पाती कि अचानक महिलाओं ने अपने कान में पहने हुए ज्वेलरी महिलाओं को दे दिए. साथ ही महिलाओं के वापस लौटने का इंतजार करने लगी. लेकिन सोने चांदी के ज्वेलरी लेकर महिलाएं गायब हो गईं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप