झांसी: जिले के गुरसराय थानाक्षेत्र में महिला की मौत के मामले में पति सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और हत्या का केस दर्ज किया है. आरोप है कि महिला को बच्चा नहीं होने के कारण उसका पति और ससुराल के लोग प्रताड़ित करते थे और रुपये की मांग करते थे. मांग पूरी न होने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई.
लंबे समय से प्रताड़ित करने का आरोप
हमीरपुर जिले के रहने वाले जय हिंद ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी बहन राममूर्ति की शादी दस साल पहले गुरसराय थानाक्षेत्र के रहने वाले रामजी से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही पति और ससुराल के लोग बच्चा न होने के कारण राममूर्ति को मारते-पीटते और प्रताड़ित करते थे. इलाज के नाम पर अक्सर रुपये की भी मांग की जाती थी. रुपये की मांग पूरी न होने पर राममूर्ति की गला दबाकर हत्या कर दी गई.
तीन के खिलाफ हुआ केस दर्ज
शिकायत के मुताबिक शनिवार की रात में राममूर्ति की मौत हो गई. मृतका के भाई जयहिंद की शिकायत पर गुरसराय थाने में रामजी सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498 ए और 302 के तहत केस दर्ज किया है. केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.