ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या - झांसी में महिला को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मॉर्निंग वाक पर निकली महिला की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंचे एसएसपी ने बदशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है.

कानपुर में महिला की हत्या.
कानपुर में महिला की हत्या.
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 11:46 AM IST

झांसीः जिले में सुबह सैर पर निकली महिला को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने महिला का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि महिला की हत्या किस वजह से हुई.

जिले के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र स्थिति सर्किट हाउस के निकट शुक्रवार सुबह मार्निंग वाक पर निकली एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी मौके पर पहुंचे और पुलिस की टीमें गठित कर खुलासे के निर्देश दिए. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अस्पताल पहुंचने से पहले महिला की हो चुकी थी मौत
चित्रा चौराहे के निकट की रहने पूजा जायसवाल (25) गुरुवार को सुबह वह चित्रा चौराहे से बीकेडी की ओर जाने वाली सड़क पर मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पूजा की गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर गश्त कर रही पीआरवी के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे तो महिला को घायल अवस्था में मिली. पीआरवी कर्मचारी महिला को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन इसस पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया था. पुलिस को मौके से एक कारतूस मिला है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं.

पुलिस की तीन टीमें गठित
एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि पूजा जायसवाल नाम की महिला को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. मौके से एक कारतूस मिला है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की गोली मारकर हत्या की गई है. घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और जल्द से जल्द इसका खुलासा किया जाएगा.

झांसीः जिले में सुबह सैर पर निकली महिला को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने महिला का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि महिला की हत्या किस वजह से हुई.

जिले के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र स्थिति सर्किट हाउस के निकट शुक्रवार सुबह मार्निंग वाक पर निकली एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी मौके पर पहुंचे और पुलिस की टीमें गठित कर खुलासे के निर्देश दिए. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अस्पताल पहुंचने से पहले महिला की हो चुकी थी मौत
चित्रा चौराहे के निकट की रहने पूजा जायसवाल (25) गुरुवार को सुबह वह चित्रा चौराहे से बीकेडी की ओर जाने वाली सड़क पर मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पूजा की गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर गश्त कर रही पीआरवी के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे तो महिला को घायल अवस्था में मिली. पीआरवी कर्मचारी महिला को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन इसस पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया था. पुलिस को मौके से एक कारतूस मिला है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं.

पुलिस की तीन टीमें गठित
एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि पूजा जायसवाल नाम की महिला को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. मौके से एक कारतूस मिला है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की गोली मारकर हत्या की गई है. घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और जल्द से जल्द इसका खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.