झांसी: जिले में एक शादीशुदा महिला का अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. मामले में चार लोगों के खिलाफ एरच थाने में केस दर्ज किया गया है. झांसी रेंज के आईजी के निर्देश पर मुख्य आरोपी सहित अन्य लोगों के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
जानिए पूरा मामला-
पीड़िता ने आईजी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि पिछले साल नवंबर महीने में उसकी शादी मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में हुई थी. शादी के पूर्व एरच कस्बे का रहने वाला अमोल यादव उससे छेड़खानी करता था. दो वर्ष पूर्व उसने तमंचे के दम पर दुष्कर्म करने के बाद अश्लील फोटो खींच ली थी. पीड़िता के मुताबिक, जब कभी उसकी शादी तय होती थी तो वह शादी तुड़वा देता था. युवक अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा. किसी तरह शादी हो गई तो वह ब्लैकमेल करते हुए पांच लाख रुपये मांगने लगा. ब्लैकमेलिंग में उसके परिवार के लोग भी शामिल हैं. युवक अभी तक लगभग तीन लाख रुपये पीड़िता से ऐंठ चुका है.
पीड़िता के मुताबिक, उसने एरच थाना प्रभारी से मामले की शिकायत की तो थाना प्रभारी ने केस दर्ज नहीं किया. आईजी के आदेश पर मुख्य आरोपी अमोल यादव सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 354, 384, 506 और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.