झांसी: जिले में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ दूसरी शादी करने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत पुलिस को दी है. पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार महिला मध्य प्रदेश के दतिया जिले के भागौर गांव की रहने वाले है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति बृजेश पाल उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता है और उसने दूसरी शादी कर ली. उसके परिवार के अन्य लोग भी उसका साथ देते हैं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति बृजेश सहित अन्य परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार सभी आरोपी थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव के निवासी हैं.