झांसी: जनपद में ग्राम प्रधान पद के एक प्रत्याशी के पति की कार चुनाव ड्यूटी में लगा दी गई. इस बात की शिकायत करने वो अफसरों के पास पहुंच गया. प्रत्याशी के पति ने अफसरों को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी पत्नी प्रत्याशी है और वह खुद अपना वाहन चलाता है. डीएम ने इस मामले में सम्बंधित अफसरों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
डीएम को दिया लिखित शिकायती पत्र
टहरौली तहसील के ग्राम कुटौरा के रहने वाले पन्ना लाल ने संभागीय परिवहन अधिकारी और डीएम को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. पन्ना लाल के मुताबिक उसके पास एक कार है और आरटीओ कार्यालय से नोटिस भेजकर कहा गया है कि 13 अप्रैल को दोपहर दो बजे चुनाव ड्यूटी के लिए कार सहित भोजला मंडी पहुंचे.
इसे भी पढ़ें-झांसी पंचायत चुनाव : चुनावी सरगर्मियों के बीच ग्रामीणों ने बताई मन की बात
पन्ना लाल के मुताबिक उसकी पत्नी पुष्पा देवी चुनाव मैदान में है. उसे खुद के लिए वाहन की जरूरत है. उसने इस आधार पर अपने वाहन की ड्यूटी चुनाव से हटवाने की मांग की. शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने आरटीओ से शिकायत की तो वहां से कोई सुनवाई नहीं हुई और डीएम के यहां जाने को कहा गया. डीएम आंद्रा वामसी ने सम्बंधित अफसरों को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए हैं.