झांसीः जिले की पुलिस ने तीन माह पूर्व हुए हत्याकांड का आखिर खुलासा कर ही दिया. पति की हत्या के विरोध में जो पत्नी प्रदर्शन और बेहोश होने का ड्रामा कर रही थी वही कातिल निकली. इस वारदात में उसके देवर ने साथ दिया. पुलिस के मुताबिक दोनों में अवैध संबंध थे. इस पूरे हत्याकांड का खुलासा पत्नी की फोन कॉल से हो गया. पुलिस ने आला कत्ल कुल्हाड़ी बरामद कर ली है.
एसएसपी से शिवहरी मीना ने बताया कि 30 सितंबर को थाना टोडी फतेहपुर पर ग्राम बिजोरा में लोकेंद्र पटेल की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस जब भी पत्नी से पूछताछ करने जाती थी तो उसकी तबीयत खराब हो जाती थी. खुलासे में देरी पर ग्रामीण पुलिस पर दबाव बना रहे थे.
पुलिस ने जब पत्नी की कॉल डिटेल खंगाली तो पूरी घटना का खुलासा हो गया. पता चला कि बीते छह माह में पूरे 200 घंटे उसकी देवर आदर्श पटेल से बात हुई थी. रात में बात ज्यादा होती थी.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पंजाब सरकार के संरक्षण में हुआ, माफी मांगे सरकारः CM योगी
जब आदर्श से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सबकुछ उगल दिया. उसने बताया कि अगस्त में लोकेंद्र ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. इसके बाद उनके मिलने व बात करने पर रोक लग गई थी. इसी से परेशान होकर दोनों ने हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया. वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण नेपाल सिंह व सीओ सिटी राजेश राय भी मौजूद रहे. कप्तान ने खुलासा करने वाली टीम को 25000 का इनाम देने की घोषणा की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप