झांसीः मऊरानीपुर तहसील के ग्राम अमनपुरा के ग्रामीणों ने गांव के तीन वार्डों के वोटरों के पोलिंग बूथ बदलकर चौदह किलोमीटर दूर दूसरे गांव में करने का विरोध किया है. मंगलवार को डीएम और एसडीएम को शिकायती पत्र देकर गांव के लोगों ने पोलिंग बूथ गांव में ही बनाए जाने की मांग की है.
ग्रामीणों की ये है समस्या
गांव के वृषभान सिंह निरंजन ने बताया कि अमनपुरा का मतदान स्थल बदल दिया गया है. हमारे यहां पोलिंग बूथ था और आज भी है. वार्ड नंबर 6,7,8 को काटकर 14 किलोमीटर दूर सनोरा में जोड़ दिया गया है. वहां नया पोलिंग बूथ बना दिया गया है. यदि बूथ दोबारा अमनपुरा में नहीं किया गया तो मतदान का बहिष्कार करेंगे.
डीएम ने ये कहा
डीएम आन्द्रा वामसी ने कहा कि वोटर सूची तैयार होने के बाद अपील के लिए समय दिया जाता है. अपील और आपत्ति दर्ज करने के समय का इस्तेमाल किया जाए. फार्म फिर से भरकर दे दें. उनका फिर से परीक्षण कराया जाएगा.