ETV Bharat / state

झांसी: जिला अस्पताल के क्वारन्टाइन सेंटर का महिला ने बनाया वीडियो, कहा- बाथरूम का पानी पीने को हैं मजबूर - कोविड19

झांसी में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला क्वारंटाइन सेंटर में किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं होने का आरोप लगा रही है. इसी के साथ उसने खुद के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है.

video viral of quarantine center
video viral of quarantine center
author img

By

Published : May 1, 2020, 10:21 AM IST

Updated : May 1, 2020, 11:24 AM IST

झांसी: क्वारंटाइन सेंटर में रखी गई एक महिला ने वहां की अव्यवस्थाओं का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिला अस्पताल क्वारन्टाइन सेंटर में रखी गई यह महिला वीडियो में स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

जानकारी देते जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक.

वीडियो हुआ वायरल-
महिला वीडियो में कहती नजर आ रही है कि उसे पैरामेडिकल कॉलेज से यहां लाया गया है. यहां उसके साथ रह रहे उसके बच्चे तक को पानी नहीं दिया जा रहा है. जिससे मजबूर होकर वह अपने बच्चों को बाथरूम से पानी भरकर पिला रही है. इसके बाद उसने दोपहर तीन बजे तक खाना नहीं मिलने का भी आरोप लगाया है. यह वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया प्रशासन-
वीडियो वायरल होने के बाद जिला अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई. जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यहां अचानक लोगों को भेजकर क्वारन्टाइन सेंटर में रखने को कहा गया. इसलिए व्यवस्थाओं को पूरा करने में समय लग गया.

जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ.एम.सी वर्मा का कहना है कि वायरल हो रहा वीडियो बुधवार का है. जब ये लोग आए थे. अचानक एक पत्र के साथ इन्हें यहां क्वारन्टाइन करने के लिए लाया गया था. हमे इसकी अचानक व्यवस्था करनी पड़ी. बाजार बंद होने के कारण थोड़ा सा विलम्ब हुआ लेकिन सभी व्यवस्थाएं कर दी गईं.

हैरान करने वाली बात यह है कि मंगलवार को झांसी के डीएम आंद्रा वामसी ने खुद जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. ऐसे में यह वीडियो कई सवाल खड़े कर रहा है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: कोरोना वारियर्स पर हमले के मामले में 10 लोग गिरफ्तार

झांसी: क्वारंटाइन सेंटर में रखी गई एक महिला ने वहां की अव्यवस्थाओं का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिला अस्पताल क्वारन्टाइन सेंटर में रखी गई यह महिला वीडियो में स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

जानकारी देते जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक.

वीडियो हुआ वायरल-
महिला वीडियो में कहती नजर आ रही है कि उसे पैरामेडिकल कॉलेज से यहां लाया गया है. यहां उसके साथ रह रहे उसके बच्चे तक को पानी नहीं दिया जा रहा है. जिससे मजबूर होकर वह अपने बच्चों को बाथरूम से पानी भरकर पिला रही है. इसके बाद उसने दोपहर तीन बजे तक खाना नहीं मिलने का भी आरोप लगाया है. यह वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया प्रशासन-
वीडियो वायरल होने के बाद जिला अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई. जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यहां अचानक लोगों को भेजकर क्वारन्टाइन सेंटर में रखने को कहा गया. इसलिए व्यवस्थाओं को पूरा करने में समय लग गया.

जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ.एम.सी वर्मा का कहना है कि वायरल हो रहा वीडियो बुधवार का है. जब ये लोग आए थे. अचानक एक पत्र के साथ इन्हें यहां क्वारन्टाइन करने के लिए लाया गया था. हमे इसकी अचानक व्यवस्था करनी पड़ी. बाजार बंद होने के कारण थोड़ा सा विलम्ब हुआ लेकिन सभी व्यवस्थाएं कर दी गईं.

हैरान करने वाली बात यह है कि मंगलवार को झांसी के डीएम आंद्रा वामसी ने खुद जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. ऐसे में यह वीडियो कई सवाल खड़े कर रहा है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: कोरोना वारियर्स पर हमले के मामले में 10 लोग गिरफ्तार

Last Updated : May 1, 2020, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.