झांसी: किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने सांसद के पास पहुंचे किसान नेताओं से सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि पहले भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद का नारा लगाओ, फिर ज्ञापन पर काम होगा. सोशल मीडिया पर सांसद का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जनपद के मऊरानीपुर के ग्राम बम्होरी में एक कार्यक्रम में सांसद अनुराग शर्मा कुछ दिन पहले हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन देने पहुंचे थे. इस दौरान किसान संगठन के लोग किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे.
ये भी पढ़ें:झांसी की पहूज नदी पर बनेगा रिवर फ्रंट, तैयार किया जा रहा डिजाइन
किसान नेताओं की नारेबाजी देख भाजपा सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि 'ज्ञापन देना है तो दे दो. भाजपा जिंदाबाद बोलोगे तो ज्ञापन पर काम होगा'. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद सांसद ने एक किसान नेता के कंधे पर हाथ रखा और ज्ञापन लेकर पढ़ने लगे.