ETV Bharat / state

झांसी : भाजपा नेता के बेटे ने की फायरिंग, कहा - जब भी मौका मिलेगा, ऐसा करूंगा - हवाई फीयरिंग की वीडियो हुई वायरल

उत्तर प्रदेश के झांसी में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ल के बेटे निशांत शुक्ला ने अपने फेसबुक पेज पर फायरिंग का एक वीडियो शेयर किया है. वहीं उन्होंने दूसरा वीडियो जारी करते हुए कहा कि हवाई फायरिंग करने में कुछ भी गलत नहीं है.

दिवाली पर की हवाई फायरिंग, प्रशासन नही ले रही कोई एक्शन.
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 10:11 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 10:29 PM IST

झांसी: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ल के बेटे ने अपने फेसबुक पेज पर फायरिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पूर्व मंत्री के बेटे निशांत नवाबाद थानाक्षेत्र स्थित अपने घर की बालकनी में खड़े होकर फायरिंग करते दिख रहे हैं. फायरिंग का यह वीडियो निशांत ने अपने फेसबुक पेज से दीपावली की रात को शेयर किया था. वहीं पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

दिवाली पर की हवाई फायरिंग, प्रशासन नही ले रही कोई एक्शन.

हर्ष फायरिंग का वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद निशांत ने सफाई देते हुए कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. निशांत ने कहा कि सरकार ने बंदूक घर मे रखने के लिए नहीं दिया है. हर्ष फायरिंग का झांसी में यह अकेला वीडियो वायरल नहीं हो रहा है. दीपावली के ही दिन का एक और वीडियो पुष्पेंद्र राय नाम के व्यापारी ने अपने फेसबुक पेज से शेयर किया था.

प्रशासन नहीं कर रही कोई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के डीजीपी डॉ. ओ. पी. सिंह ने पिछले दिनों हर्ष फायरिंग की घटनाओं की निगरानी और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन झांसी में पुलिस पर उनके निर्देशों का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा. दो दिनों से वायरल हो रहे फायरिंग के वीडियो की पुलिस अभी तक शिनाख्त भी नहीं कर सकी हैं, जबकि फायरिंग करने वाले फायरिंग की बात खुद स्वीकार कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ें-एटा: 3 हजार रुपये के लिए दो पक्षों के बीच फायरिंग, महिला की मौत

निशांत ने एक और वीडियो वायरल कर दी सफाई
निशांत शुक्ला ने फायरिंग का वीडियो शेयर करने के बाद एक और वीडियो जारी कर फायरिंग की बात स्वीकार की है. निशांत ने कहा कि दीपावली के दिन अपने घर की बालकनी में लाइसेंसी बंदूक से हमने हवा में फायर किया था, यह कोई अपराध नहीं है. शस्त्र पूजन की परंपरा हिन्दू शास्त्रों में बहुत पहले से चली आ रही है. शस्त्र पूजन के बाद उसे चलाना भी जरूरी है. सरकार ने घर में रखने के लिए नहीं दिया है.

इस तरह के वीडियो को अभी देखा नहीं गया है. हम लोग वीडियो को देखने के बाद जांच कराएंगे और जो भी वैधानिक कार्रवाई है, वह की जाएगी.
-राहुल मिठास, एडिशनल एसपी

झांसी: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ल के बेटे ने अपने फेसबुक पेज पर फायरिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पूर्व मंत्री के बेटे निशांत नवाबाद थानाक्षेत्र स्थित अपने घर की बालकनी में खड़े होकर फायरिंग करते दिख रहे हैं. फायरिंग का यह वीडियो निशांत ने अपने फेसबुक पेज से दीपावली की रात को शेयर किया था. वहीं पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

दिवाली पर की हवाई फायरिंग, प्रशासन नही ले रही कोई एक्शन.

हर्ष फायरिंग का वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद निशांत ने सफाई देते हुए कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. निशांत ने कहा कि सरकार ने बंदूक घर मे रखने के लिए नहीं दिया है. हर्ष फायरिंग का झांसी में यह अकेला वीडियो वायरल नहीं हो रहा है. दीपावली के ही दिन का एक और वीडियो पुष्पेंद्र राय नाम के व्यापारी ने अपने फेसबुक पेज से शेयर किया था.

प्रशासन नहीं कर रही कोई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के डीजीपी डॉ. ओ. पी. सिंह ने पिछले दिनों हर्ष फायरिंग की घटनाओं की निगरानी और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन झांसी में पुलिस पर उनके निर्देशों का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा. दो दिनों से वायरल हो रहे फायरिंग के वीडियो की पुलिस अभी तक शिनाख्त भी नहीं कर सकी हैं, जबकि फायरिंग करने वाले फायरिंग की बात खुद स्वीकार कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ें-एटा: 3 हजार रुपये के लिए दो पक्षों के बीच फायरिंग, महिला की मौत

निशांत ने एक और वीडियो वायरल कर दी सफाई
निशांत शुक्ला ने फायरिंग का वीडियो शेयर करने के बाद एक और वीडियो जारी कर फायरिंग की बात स्वीकार की है. निशांत ने कहा कि दीपावली के दिन अपने घर की बालकनी में लाइसेंसी बंदूक से हमने हवा में फायर किया था, यह कोई अपराध नहीं है. शस्त्र पूजन की परंपरा हिन्दू शास्त्रों में बहुत पहले से चली आ रही है. शस्त्र पूजन के बाद उसे चलाना भी जरूरी है. सरकार ने घर में रखने के लिए नहीं दिया है.

इस तरह के वीडियो को अभी देखा नहीं गया है. हम लोग वीडियो को देखने के बाद जांच कराएंगे और जो भी वैधानिक कार्रवाई है, वह की जाएगी.
-राहुल मिठास, एडिशनल एसपी

Intro:नोट - फायरिंग का वीडियो और निशांत की बाइट रैप से भेजी जा रही है।


झांसी . भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ल के बेटे ने अपने फेसबुक पेज से फायरिंग का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पूर्व मंत्री के बेटे निशांत नवाबाद थानाक्षेत्र स्थित अपने घर की बॉलकनी पर खड़े होकर फायरिंग करते दिख रहे हैं। फायरिंग का यह वीडियो निशांत ने अपने फेसबुक पेज से दीपावली की रात को शेयर की है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। वीडियो वायरल होने के बाद निशांत ने सफाई देते हुए कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। निशांत ने कहा कि सरकार ने बंदूक घर मे रखने के लिए नहीं दिया है।


Body:हर्ष फायरिंग का झांसी में यह अकेला वीडियो वायरल नहीं हो रहा है। दीपावली के ही दिन का एक और वीडियो पुष्पेंद्र राय नाम के व्यापारी ने अपने फेसबुक पेज से शेयर किया है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी डॉ ओ पी सिंह ने पिछले दिनों हर्ष फायरिंग की घटनाओं की निगरानी और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे लेकिन झांसी में पुलिस पर उनके निर्देशों का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा। दो दिनों से वायरल हो रहे फायरिंग के वीडियो की पुलिस अभी तक शिनाख्त भी नहीं कर सके हैं जबकि फायरिंग करने वाले फायरिंग की बात खुद स्वीकार कर रहे हैं।


Conclusion:निशांत शुक्ला ने फायरिंग का वीडियो शेयर करने के बाद एक और वीडियो जारी कर फायरिंग की बात स्वीकार की है। निशांत ने कहा कि दीपावली के दिन अपने घर की बॉलकनी में लायसेंसी बंदूक से हमने हवा में फायर किया था। यह कोई अपराध नहीं है। शस्त्र पूजन की परंपरा हिन्दू शास्त्रों में बहुत पहले से चली आ रही है। शस्त्र पूजन के बाद उसे चलाना भी जरूरी है। सरकार ने घर मे रखने के लिए नहीं दिया है।

दूसरी ओर झांसी के एडिशनल एसपी राहुल मिठास ने कहा कि इस तरह के वीडियो को अभी देखा नहीं गया है। हम लोग वीडियो को देखने के बाद जांच कराएंगे और जो भी वैधानिक कार्रवाई है, वह की जाएगी।

बाइट - निशांत शुक्ला - पूर्व मंत्री के पुत्र
बाइट - राहुल मिठास - एडिशनल एसपी

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
Last Updated : Oct 29, 2019, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.