झांसी: समथर थाना क्षेत्र में एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर दुकानदार और ग्राहक के बीच हुए विवाद हो गया. इस पर ग्राहक ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी गई. पिटाई की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने वीडियो के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.
जबरन दुकान खुलवाकर दुकानदार को पीटा
दुकानदार चन्द्र प्रकाश उपाध्याय के मुताबिक उससे कुछ लोगों ने जिद की कि उन्हें मोबाइल का कोई सामान चाहिए और जबरन दुकान खुलवा लिया. इसके बाद दुकान के भीतर घुसकर दो लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. इस दौरान पुलिस भी आई गई और दोनों को पकड़ लिया.
इसे भी देखें-असम: पिता ने बेरहमी से की बेटी की पिटाई, देखें वीडियो
दुकानदार ने इस मामले में समथर थाने की पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया है. मारपीट के दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने दुकानदार को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है और साथ ही वीडियो फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है.