ETV Bharat / state

भोपाल से झांसी पहुंची वंदे भारत ट्रेन, सफर करने वाले छात्रों ने की तारीफ - एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन

पीएम मोदी ने शनिवार क मध्य प्रदेश के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन को भोपाल से रवाना किया. यह ट्रेन झांसी पहुंची. इसमें सफर करने वाले छात्र-छात्राओं ने इसकी तारीफ की.

झांसी
झांसी
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 8:55 AM IST

Updated : Apr 2, 2023, 11:57 AM IST

भोपाल से झांसी पहुंची वंदे भारत ट्रेन

झांसी: पीएम मोदी ने शनिवार को एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी. भोपाल के रास्ते चलकर वंदे भारत ट्रेन झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंची.

गौरतलब है कि बुलेट ट्रेन के जैसी दिखने वाली यह आधुनिक ट्रेन आधुनिक तकनीक से लैस है. वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. तैयारी के अनुसार, झांसी से अलग-अलग स्कूलों के छात्र-छात्राओं को ले जाकर ट्रेन में रेल मंत्रालय के द्वारा सफर कराया गया. सफर करने वाले स्टूडेंट्स ने अनुभव बताते हुए कहा कि इस ट्रेन में सफर करते वक्त उनको लग रहा था कि वह किसी विदेश की ट्रेन में सफर कर रहे हों. छात्रों ने बताया कि ट्रेन इंटीरियर बहुत शानदार डिजाइन किया गया है. ट्रेन का ब्रेकिंग सिस्टम बहुत शानदार है. ट्रेन के रुकने और चलते वक्त किसी भी प्रकार के झटके का एहसास नहीं हुआ.

वहीं, सांसद अनुराग शर्मा, झांसी सदर विधायक रवि शर्मा की उपस्थिति में आज से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर गाड़ी सं 02071 रानी कमलापति-निजामुद्दीन का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष सहित अधिकारी और स्टाफ उपस्थित रहा. झांसी मंडल को पहली वंदे भारत ट्रेन सेवा की सौगात प्राप्त हो रही है. इस ठहराव से न सिर्फ इस क्षेत्र की जनता सीधे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और देश की राजधानी दिल्ली से तेज गति के साथ जुड़ सकेगी, बल्कि इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास, क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था, पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़ाने में भी यह ठहराव निश्चित रूप से अहम् भूमिका निभाएगा.

भारतीय रेल सदैव ही आधुनिकतम सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है. साथ ही सुखमय यात्रा एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. झांसी मंडल भारतीय रेल के महत्वपपूर्ण अंग के रूप में अपने सभी सम्मानित रेल उपयोगकर्ताओं की सेवा में निरंतर तत्पर है. मंडल द्वारा निरंतर यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी तथा उच्चीकरण किया जा रहा है. डीआरएम झांसी आशुतोष ने अवगत कराया है कि देश का गौरव साबित हो रही वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. इसके प्रमुख फीचर्स में निम्न सम्मिलित है.

ये हैं वंदे भारत ट्रेन के फीचर्स

स्वदेश में निर्मित सेमी-हाई स्पीड सेल्फ प्रोपेल्ड ट्रेन. देश की ग्यारहवी सेमी हाई स्पीड ट्रेन, जिसकी रफ़्तार 160 किमी प्रति घंटा है. 160 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार प्राप्त करने में सिर्फ 129 सेकंड लेती है. दिव्यांगजनों के अनुकूल वाशरूम, सीट हैंडल तथा ब्रेल लिपि युक्त सीट नंबर. स्लाइडिंग फूट स्टेप्स के साथ स्वचालित दरवाजे. एक समान हवा वितरण के लिए विशेष एयर कंडीश सिस्टम. औसत 11 घंटे का सफ़र घटकर 7 घंटे 30 मिनट का होगा. कवच (टक्कर-रोधी प्रणाली) एवं आग नियंत्रण प्रणाली से युक्त. टच फ्री सुविधाओं के साथ बायो वैक्यूम शौचालय. 180 डिग्री घूमने वाली सीटें. प्रत्येक कोच में 32 इंच यात्री सूचना एवं इन्फोटेनमेन्ट सिस्टम. प्रत्येक कोच में 4 इमरजेंसी लाइट व्यवस्था. आपातकालीन टॉक-बेक यूनिट.

गाड़ी सं 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन 3 अप्रैल 23 से सप्ताह में छह दिन (शनिवार को छोड़कर) रानी कमलापति स्टेशन से समय सुबह 5:40 बजे प्रस्थान कर झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर सुबह 8:46 बजे पहुंचेगी. यहां से 8:48 बजे प्रस्थान कर 9:48 बजे ग्वालियर स्टेशन पर पहुंचेगी, जहां से 9:50 बजे प्रस्थान कर 11:23 बजे आगरा स्टेशन पहुंचेगी. आगरा से 11:25 बजे प्रस्थान कर 13:10 बजे अपने गंतव्य स्टेशन हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. 2 अप्रैल 23 से गाड़ी संख्या 20172 हजरत निजामुद्दीन से समय 14:40 बजे प्रस्थान करेगी और 16:20 बजे आगरा पहुंचेगी. 16:22 बजे आगरा से प्रस्थान कर 17:45 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. 17:47 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर 19:03 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी. 19:05 बजे झांसी स्टेशन से प्रस्थान कर 22:10 बजे अपने गंतव्य स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: कौशल विकास मिशन के तहत लाभार्थियों के चयन की जल्द बनेगी रूपरेखा : आंद्रा वामसी

भोपाल से झांसी पहुंची वंदे भारत ट्रेन

झांसी: पीएम मोदी ने शनिवार को एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी. भोपाल के रास्ते चलकर वंदे भारत ट्रेन झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंची.

गौरतलब है कि बुलेट ट्रेन के जैसी दिखने वाली यह आधुनिक ट्रेन आधुनिक तकनीक से लैस है. वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. तैयारी के अनुसार, झांसी से अलग-अलग स्कूलों के छात्र-छात्राओं को ले जाकर ट्रेन में रेल मंत्रालय के द्वारा सफर कराया गया. सफर करने वाले स्टूडेंट्स ने अनुभव बताते हुए कहा कि इस ट्रेन में सफर करते वक्त उनको लग रहा था कि वह किसी विदेश की ट्रेन में सफर कर रहे हों. छात्रों ने बताया कि ट्रेन इंटीरियर बहुत शानदार डिजाइन किया गया है. ट्रेन का ब्रेकिंग सिस्टम बहुत शानदार है. ट्रेन के रुकने और चलते वक्त किसी भी प्रकार के झटके का एहसास नहीं हुआ.

वहीं, सांसद अनुराग शर्मा, झांसी सदर विधायक रवि शर्मा की उपस्थिति में आज से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर गाड़ी सं 02071 रानी कमलापति-निजामुद्दीन का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष सहित अधिकारी और स्टाफ उपस्थित रहा. झांसी मंडल को पहली वंदे भारत ट्रेन सेवा की सौगात प्राप्त हो रही है. इस ठहराव से न सिर्फ इस क्षेत्र की जनता सीधे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और देश की राजधानी दिल्ली से तेज गति के साथ जुड़ सकेगी, बल्कि इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास, क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था, पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़ाने में भी यह ठहराव निश्चित रूप से अहम् भूमिका निभाएगा.

भारतीय रेल सदैव ही आधुनिकतम सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है. साथ ही सुखमय यात्रा एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. झांसी मंडल भारतीय रेल के महत्वपपूर्ण अंग के रूप में अपने सभी सम्मानित रेल उपयोगकर्ताओं की सेवा में निरंतर तत्पर है. मंडल द्वारा निरंतर यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी तथा उच्चीकरण किया जा रहा है. डीआरएम झांसी आशुतोष ने अवगत कराया है कि देश का गौरव साबित हो रही वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. इसके प्रमुख फीचर्स में निम्न सम्मिलित है.

ये हैं वंदे भारत ट्रेन के फीचर्स

स्वदेश में निर्मित सेमी-हाई स्पीड सेल्फ प्रोपेल्ड ट्रेन. देश की ग्यारहवी सेमी हाई स्पीड ट्रेन, जिसकी रफ़्तार 160 किमी प्रति घंटा है. 160 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार प्राप्त करने में सिर्फ 129 सेकंड लेती है. दिव्यांगजनों के अनुकूल वाशरूम, सीट हैंडल तथा ब्रेल लिपि युक्त सीट नंबर. स्लाइडिंग फूट स्टेप्स के साथ स्वचालित दरवाजे. एक समान हवा वितरण के लिए विशेष एयर कंडीश सिस्टम. औसत 11 घंटे का सफ़र घटकर 7 घंटे 30 मिनट का होगा. कवच (टक्कर-रोधी प्रणाली) एवं आग नियंत्रण प्रणाली से युक्त. टच फ्री सुविधाओं के साथ बायो वैक्यूम शौचालय. 180 डिग्री घूमने वाली सीटें. प्रत्येक कोच में 32 इंच यात्री सूचना एवं इन्फोटेनमेन्ट सिस्टम. प्रत्येक कोच में 4 इमरजेंसी लाइट व्यवस्था. आपातकालीन टॉक-बेक यूनिट.

गाड़ी सं 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन 3 अप्रैल 23 से सप्ताह में छह दिन (शनिवार को छोड़कर) रानी कमलापति स्टेशन से समय सुबह 5:40 बजे प्रस्थान कर झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर सुबह 8:46 बजे पहुंचेगी. यहां से 8:48 बजे प्रस्थान कर 9:48 बजे ग्वालियर स्टेशन पर पहुंचेगी, जहां से 9:50 बजे प्रस्थान कर 11:23 बजे आगरा स्टेशन पहुंचेगी. आगरा से 11:25 बजे प्रस्थान कर 13:10 बजे अपने गंतव्य स्टेशन हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. 2 अप्रैल 23 से गाड़ी संख्या 20172 हजरत निजामुद्दीन से समय 14:40 बजे प्रस्थान करेगी और 16:20 बजे आगरा पहुंचेगी. 16:22 बजे आगरा से प्रस्थान कर 17:45 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. 17:47 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर 19:03 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी. 19:05 बजे झांसी स्टेशन से प्रस्थान कर 22:10 बजे अपने गंतव्य स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: कौशल विकास मिशन के तहत लाभार्थियों के चयन की जल्द बनेगी रूपरेखा : आंद्रा वामसी

Last Updated : Apr 2, 2023, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.