झांसी : प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि सफाई कर्मियों का विभाग के दफ्तर में शोषण किया जाता है. प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने अफसरों को ज्ञापन दिया.
कर्मचारियों का कहना है कि घूसखोरी के खिलाफ साक्ष्य देने के बाद भी दोषी पर कार्रवाई नहीं की गई बल्कि पीड़ित कर्मचारी के ही खिलाफ कार्रवाई कर दी गई. इससे पहले डीएम को शिकायत पत्र और घूस की बात वाले आडियो और वीडियो डीएम को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की जा चुकी है.
उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत सेवक संघ के जिला अध्यक्ष भारत सिंह ने कहा कि विभागीय लिपिकों को रिश्वत दिए बिना सफाई कर्मी कोई भी काम नहीं करा सकते. बिना कारण बताए निलंबित और तबादले की कार्रवाई कर दी जाती है. कर्मचारी से घूस लेने का जो ऑडियो और वीडियो दिया गया था उस पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है.