झांसी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को झांसी में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने के लिए प्रथम चरण में 2185 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड पिछडे़पन का प्रतीक माना जाता था. यहां से भुखमरी और सूखे के किस्से हम सब के सामने आते थे. लेकिन आज उसी बुंदेलखंड के विकास का माॅडल बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार कार्य योजना बनाकर काम कर रही है.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और सीएम योगी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार लगातार बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने और यहां विकास करने पर काम कर रही है. बुंदेलखंड क्षेत्र में इन्फास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर लगातार काम हो रहा है. एक्सप्रेस-वे और डिफेंस काॅरिडोर पर भी तेजी से काम चल रहा है. इससे बुंदेलखंड को नई पहचान मिलेगी.
सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे नेता कभी-कभी जन्म लेते हैं. जो गरीबों के कल्याण के लिए खुद को समर्पित कर दें. जहां एक ओर परिवार के लिए राजनीति करने वाले दल हैं, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं, जो कोरोना संकट काल में अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी नहीं जा पाए. यह राजधर्म है. पीएम मोदी नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने देश व प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए खुद को समर्पित कर दिया है. वहीं एक परिवार जब भी सत्ता में रहा सिर्फ अपने लिए व अपने खानदान के लिए पैसा इकट्ठा करता रहा.
'बुंदेलखंड नहीं पड़ेगा सूखा'
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बुंदेलखंड में अब न तो कोई भूखा रहेगा और न ही सूखा पड़ेगा. केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार के विकास के ऐजेंडे में पहले दिन से ही क्षेत्र शामिल रहा है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र की भूमि को सिंचित करने व सिचाई क्षमता के विस्तार के साथ-साथ वर्षा जल संरक्षण पर भी प्रदेश सरकार की ओर से लगातार काम किया जा रहा है.