ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में दो पक्षों में हुई मारपीट, चार लोग जख्मी

झांसी में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस मारपीट में चार लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.

दो पक्षों में मारपीट.
दो पक्षों में मारपीट.
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 8:13 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 11:02 PM IST

झांसीः एरच थानाक्षेत्र के ग्राम गौंती में पंचायत चुनाव की रंजिश में शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष के चार लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस शिकायती पत्र के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.

दो पक्षों में मारपीट.

बताया जा रहा है कि प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच चुनाव की बात को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात बढ़ गई. दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए और एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. जख्मी हुए लोगों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें- फेसबुक पर फेक आईडी बनाई, आपकी फ़ोटो चिपकाई और दोस्तों से कर ली ठगी

सीओ गरौठा अभिषेक राहुल ने बताया कि ग्राम गौती में प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच विवाद हुआ है. इसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जो तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

सिपाही सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

एरच थानाक्षेत्र के ग्राम गौंती में पंचायत चुनाव की रंजिश में शुक्रवार को दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में कानपुर में तैनात सिपाही सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया है. दोपहर में हुई घटना के बाद एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे और घटना में जख्मी लोगों इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया था.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण.

एसपी देहात नैपाल सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि दो पक्षों के बीच पथराव हो रहा है और लाठी-डंडे चल रहे हैं. थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना में अरविंद, नवकिशोर, शैलेन्द्र यादव और रघुवीर घायल हुए हैं. घटना की पृष्ठभूमि यह है कि प्रधानपति दयाराम यादव का प्रतिद्वंदी मानवेन्द्र सिंह यादव है. दोनों में विवाद चला आ रहा था और इसी विवाद में झगड़ा हुआ है.

एसपी देहात नैपाल सिंह के मुताबिक झगड़े के दौरान फायरिंग की बात किसी ने नहीं बताई है. यह बात सही है कि कानपुर में तैनात सिपाही जयविंद है जो कल वोट डालने आया था और मारपीट की घटना में वह शामिल रहा है. उसके खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. टीम गठित की गई है और सभी की जल्द गिरफ्तारी करेंगे. गांव में शांति-व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए फोर्स लगा दी गई है.

झांसीः एरच थानाक्षेत्र के ग्राम गौंती में पंचायत चुनाव की रंजिश में शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष के चार लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस शिकायती पत्र के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.

दो पक्षों में मारपीट.

बताया जा रहा है कि प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच चुनाव की बात को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात बढ़ गई. दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए और एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. जख्मी हुए लोगों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें- फेसबुक पर फेक आईडी बनाई, आपकी फ़ोटो चिपकाई और दोस्तों से कर ली ठगी

सीओ गरौठा अभिषेक राहुल ने बताया कि ग्राम गौती में प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच विवाद हुआ है. इसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जो तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

सिपाही सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

एरच थानाक्षेत्र के ग्राम गौंती में पंचायत चुनाव की रंजिश में शुक्रवार को दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में कानपुर में तैनात सिपाही सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया है. दोपहर में हुई घटना के बाद एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे और घटना में जख्मी लोगों इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया था.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण.

एसपी देहात नैपाल सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि दो पक्षों के बीच पथराव हो रहा है और लाठी-डंडे चल रहे हैं. थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना में अरविंद, नवकिशोर, शैलेन्द्र यादव और रघुवीर घायल हुए हैं. घटना की पृष्ठभूमि यह है कि प्रधानपति दयाराम यादव का प्रतिद्वंदी मानवेन्द्र सिंह यादव है. दोनों में विवाद चला आ रहा था और इसी विवाद में झगड़ा हुआ है.

एसपी देहात नैपाल सिंह के मुताबिक झगड़े के दौरान फायरिंग की बात किसी ने नहीं बताई है. यह बात सही है कि कानपुर में तैनात सिपाही जयविंद है जो कल वोट डालने आया था और मारपीट की घटना में वह शामिल रहा है. उसके खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. टीम गठित की गई है और सभी की जल्द गिरफ्तारी करेंगे. गांव में शांति-व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए फोर्स लगा दी गई है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.