झांसी: जनपद के मऊरानीपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी-खजुराहो पर बरियाबेर के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. राहगीरों एवं 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया तथा 2 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर कर दिया.
मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी खजुराहो वरियावेर के पास मऊरानीपुर के ग्राम भकौरा निवासी रविंद्र पाल और कैलाश अपनी बाइक पर सवार होकर बंगरा की ओर से मऊरानीपुर आ रहे थे. जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग पहुंचे सामने से आ रही बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई. जिससे दोनों बाइकों पर सवार लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक PSI भर्ती घोटाला: सीआईडी ने कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे को किया तलब
राहगीरों एवं 108 एंबुलेंस व कोतवाली पुलिस की मदद से घायलों को मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सक ने रविंद्र पाल एवं देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं, 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर कर दिया. कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप