झांसी: जिले के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक कार असंतुलित होकर पथराई नदी में जा गिरी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग टोड़ी फतेहपुर कस्बे में एक जन्मोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे और वापस लौटते समय यह घटना हो गई.
नदी में कार गिरने की घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला. टोड़ी फतेहपुर से गुरसराय की ओर जाते समय कार चालक का संतुलन खोने से कार नदी में जा गिरी. घटना में चालक सहित कार में बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है.
घटना में मुदित तिवारी और धीरज दुबे की मौत हुई है, जो रिश्तेदारी में कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा कार को नदी से निकालकर कब्जे में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक धीरज दुबे लोहागढ़ का रहने वाला था जबकि मुदित तिवारी मऊरानीपुर के निकट का रहने वाला था.
झांसी में अनियंत्रित कार नदी में पलटी, दो की मौत - झांसी समाचार
झांसी में शुक्रवार को एक कार असंतुलित होकर नदी में जा गिरी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला.
झांसी: जिले के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक कार असंतुलित होकर पथराई नदी में जा गिरी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग टोड़ी फतेहपुर कस्बे में एक जन्मोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे और वापस लौटते समय यह घटना हो गई.
नदी में कार गिरने की घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला. टोड़ी फतेहपुर से गुरसराय की ओर जाते समय कार चालक का संतुलन खोने से कार नदी में जा गिरी. घटना में चालक सहित कार में बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है.
घटना में मुदित तिवारी और धीरज दुबे की मौत हुई है, जो रिश्तेदारी में कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा कार को नदी से निकालकर कब्जे में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक धीरज दुबे लोहागढ़ का रहने वाला था जबकि मुदित तिवारी मऊरानीपुर के निकट का रहने वाला था.