झांसी: जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र के किन्नर भी कोरोना की जंग में मैदान पर हैं. इन किन्नरों ने इलाके के गरीब, असहाय लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. सुबह से लेकर शाम तक किन्नरों ने लोगों की सेवा को ही अपना काम बना लिया है.
बुला-बुलाकर खाना खिला रहे किन्नर
बबली मौसी नाम की किन्नर ने अपने सहयोगियों के साथ सैकड़ों गरीबों के लिए खुद खाना बनाया. इसके बाद इनकी टोली शहर के जीवन सहाय चौराहे में भूखे, असहाय लोगों को बुला-बुलाकर खाना खिलाया. आम तौर पर समाज में इन से दूरी बनाकर रखने वाले लोग भी अब किन्नरों को दुआएं दे रहे हैं.
किन्नरों की दरियादिली को सलाम कर रहे लोग
किन्नरों की मुखिया बबली मौसी का कहना है कि वैश्विक महामारी करोना संक्रमण में जरूरतमंदों को खाना खिलाना या किसी भी प्रकार से सेवा करना भगवान की सेवा करने से कम नहीं है. जब देश में इतनी बड़ी महामारी का संकट है, ऐसे में हम सब का कर्तव्य है कि मिलकर इस संकट से पार पाए. फिलहाल इन किन्नरों से दूरी बनाकर रहने वाले लोग अब इनकी दरियादिली को सलाम कर रहे हैं.