ETV Bharat / state

झांसी: नर्सिंग होम संचालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत, संक्रमण बचाव के दिए टिप्स - training nursing home

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में नर्सिंग होम संचालकों को प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें यह प्रशिक्षण कोरोना से संबंधित जानकारी को लेकर दिया गया.

प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत
प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 10:30 PM IST

झांसी: कोरोना संक्रमण की संभावना को खत्म करते हुए मरीजों को इलाज की सुविधाएं देने के लिए अब नर्सिंग होम संचालकों को प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई है. झांसी में बुधवार को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के सभागार में जिले के चिकित्सकों और नर्सिंग होम संचालकों की कार्यशाला बुलाई गई. इस दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई.

कार्यशाला में मरीजों के इलाज के दौरान डाक्टरों को बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई. साथ ही अस्पताल, क्लिनिक और नर्सिंग होम में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पूरी तरह से लागू करने को कहा गया. कोरोना के जांच की प्रक्रिया के बारे में भी डाक्टरों को बताया गया. नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई. कार्यशाला की अध्यक्षता डीएम आंद्रा वामसी ने की.

जिलाधिकारी ने बताया कि डाक्टरों को प्रशिक्षण देने के लिए कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जाएगी, जिसकी गुरुवार से शुरुआत हो रही है. सभी प्राइवेट प्रैक्टिशनर को अवगत कराया गया है. अस्पताल खोलने के बाद जो प्रक्रियाएं संचालकों को अपनानी हैं, उनकी जानकारी दी जा रही है. आवश्यकता पड़ने पर कोविड टेस्ट करने और मरीज को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करने को लेकर कार्यशाला में चर्चा की गई.

झांसी: कोरोना संक्रमण की संभावना को खत्म करते हुए मरीजों को इलाज की सुविधाएं देने के लिए अब नर्सिंग होम संचालकों को प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई है. झांसी में बुधवार को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के सभागार में जिले के चिकित्सकों और नर्सिंग होम संचालकों की कार्यशाला बुलाई गई. इस दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई.

कार्यशाला में मरीजों के इलाज के दौरान डाक्टरों को बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई. साथ ही अस्पताल, क्लिनिक और नर्सिंग होम में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पूरी तरह से लागू करने को कहा गया. कोरोना के जांच की प्रक्रिया के बारे में भी डाक्टरों को बताया गया. नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई. कार्यशाला की अध्यक्षता डीएम आंद्रा वामसी ने की.

जिलाधिकारी ने बताया कि डाक्टरों को प्रशिक्षण देने के लिए कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जाएगी, जिसकी गुरुवार से शुरुआत हो रही है. सभी प्राइवेट प्रैक्टिशनर को अवगत कराया गया है. अस्पताल खोलने के बाद जो प्रक्रियाएं संचालकों को अपनानी हैं, उनकी जानकारी दी जा रही है. आवश्यकता पड़ने पर कोविड टेस्ट करने और मरीज को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करने को लेकर कार्यशाला में चर्चा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.