ETV Bharat / state

ट्रेनी DSP ने गांव में लगाई बच्चों की पाठशाला, पढ़ाई के लिए किया प्रेरित - ट्रेनी DSP

यूपी के झांसी में प्रशिक्षु डीएसपी इमरान अहमद ने मंगलवार को सिमथरी गांव में बच्चों की क्लास ली. जिसमें उन्होंने पढ़ाई की महत्ता, गुड टच-बैड टच और सेल्फ डिफेंस के बारे में बच्चों को शिक्षा दी. इस दौरान बच्चों को स्कूली बैग, स्टेशनरी और पढ़ाई से संबंधित सामग्री वितरित की गई.

बच्चों की लगाई क्लास.
बच्चों की लगाई क्लास.
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 6:16 PM IST

झांसी: जनपद में डीएसपी का प्रशिक्षण ले रहे पुलिस विभाग के अफसर इमरान अहमद ने मंगलवार को सिमथरी गांव में बच्चों की अनूठी पाठशाला आयोजित की. इस पाठशाला में गांव के लोग भी मौजूद रहे. एक ओर जहां डीएसपी ने गांव के लोगों को आगामी पंचायत चुनाव के दौरान आपसी मनमुटाव से बचने, सौहार्द बनाये रखने की सलाह दी तो दूसरी ओर अभिभावकों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि लड़कों के साथ ही लड़कियों की शिक्षा पर भी खासतौर से ध्यान दिया जाए.

ट्रेनी DSP ने गांव में लगाई बच्चों की पाठशाला.
आत्मरक्षा के सिखाये गुर
इस पाठशाला के दौरान पुलिस विभाग की महिला कांस्टेबलों ने बच्चियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी. पुलिस अफसर और कर्मचारियों ने बच्चियों को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें डेमो दिखाकर अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क और निर्भीक रहने को प्रेरित किया. इस दौरान बच्चियों और बच्चों को स्कूली बैग, स्टेशनरी और पढ़ाई से संबंधित सामग्री वितरित कर उन्हें पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने को कहा गया.
पढ़ाई के लिए किया जागरुक.
पढ़ाई के लिए किया जागरुक.
बच्चों को दिया स्कूली बैग.
बच्चों को दिया स्कूली बैग.
गांव के लोगों ने की सराहना
प्रशिक्षु डीएसपी इमरान अहमद ने बताया कि ग्राम पंचायत की मीटिंग अक्सर होती रहती थी. जिसमें छोटे-छोटे बच्चे भी आ जाते थे. उसी के बाद ग्राम सिमथरी में उन्होंने बच्चों की क्लास ली है. उन्होंने बताया कि उनके पिता शिक्षक रहे हैं और बच्चों को पढ़ाने की उनकी आदत रही है. इमरान अहमद ने बताया कि क्लास में उन्होंने पढ़ाई की महत्ता, गुड टच-बैड टच और सेल्फ डिफेंस के बारे में बच्चों को शिक्षा दी है. गांव के रहने वाले अनिल शर्मा ने बताया कि डीएसपी ने हमारे गांव में बच्चों को बैग और पठन-पाठन की सामग्री दी है. बच्चियों का मनोबल बढ़ाने का भी उन्होंने काम किया.
बच्चों की लगाई क्लास.
बच्चों की लगाई क्लास.

झांसी: जनपद में डीएसपी का प्रशिक्षण ले रहे पुलिस विभाग के अफसर इमरान अहमद ने मंगलवार को सिमथरी गांव में बच्चों की अनूठी पाठशाला आयोजित की. इस पाठशाला में गांव के लोग भी मौजूद रहे. एक ओर जहां डीएसपी ने गांव के लोगों को आगामी पंचायत चुनाव के दौरान आपसी मनमुटाव से बचने, सौहार्द बनाये रखने की सलाह दी तो दूसरी ओर अभिभावकों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि लड़कों के साथ ही लड़कियों की शिक्षा पर भी खासतौर से ध्यान दिया जाए.

ट्रेनी DSP ने गांव में लगाई बच्चों की पाठशाला.
आत्मरक्षा के सिखाये गुर
इस पाठशाला के दौरान पुलिस विभाग की महिला कांस्टेबलों ने बच्चियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी. पुलिस अफसर और कर्मचारियों ने बच्चियों को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें डेमो दिखाकर अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क और निर्भीक रहने को प्रेरित किया. इस दौरान बच्चियों और बच्चों को स्कूली बैग, स्टेशनरी और पढ़ाई से संबंधित सामग्री वितरित कर उन्हें पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने को कहा गया.
पढ़ाई के लिए किया जागरुक.
पढ़ाई के लिए किया जागरुक.
बच्चों को दिया स्कूली बैग.
बच्चों को दिया स्कूली बैग.
गांव के लोगों ने की सराहना
प्रशिक्षु डीएसपी इमरान अहमद ने बताया कि ग्राम पंचायत की मीटिंग अक्सर होती रहती थी. जिसमें छोटे-छोटे बच्चे भी आ जाते थे. उसी के बाद ग्राम सिमथरी में उन्होंने बच्चों की क्लास ली है. उन्होंने बताया कि उनके पिता शिक्षक रहे हैं और बच्चों को पढ़ाने की उनकी आदत रही है. इमरान अहमद ने बताया कि क्लास में उन्होंने पढ़ाई की महत्ता, गुड टच-बैड टच और सेल्फ डिफेंस के बारे में बच्चों को शिक्षा दी है. गांव के रहने वाले अनिल शर्मा ने बताया कि डीएसपी ने हमारे गांव में बच्चों को बैग और पठन-पाठन की सामग्री दी है. बच्चियों का मनोबल बढ़ाने का भी उन्होंने काम किया.
बच्चों की लगाई क्लास.
बच्चों की लगाई क्लास.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.