झांसी: जिले में इंटरमीडिएट की छात्रा से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने मंगलवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. सोमवार को छात्रा को ऑटो चालक ने नशीला पदार्थ खिलाकर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया था. मामले में पीड़ित परिजनों ने तहरीर दी थी. घटना जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र की है.
मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अमर राजपूत सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी छात्रा के पड़ोस गांव का रहने वाला है और पहचान का फायदा उठाकर उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि पीड़िता को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराकर पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी अमर सिंह राजपूत और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है.