झांसी: मां-बेटे की हुई हत्या के नामजद आरोपित ने आत्मग्लानि करते हुए पुलिस व परिजनों के सामने ही आत्महत्या की कोशिश की. लेकिन गनीमत रही कि पुलिस ने आनन-फानन में उसे आत्महत्या करने से रोका लिया और तत्काल इलाज को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि बीते दिनों झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र इलाके में मां-बेटे की धारदार हथियार से हत्या की घटना सामने आई थी. हत्या का आरोप कन्नू उर्फ जर्नाधन नाम के शख्स पर था.
वहीं, उक्त मामले में झांसी एसएसपी शिवहरि मीना ने बताया कि घटना के बाद नामजद आरोपित की तलाश के लिए टीम गठित की गई थी. वहीं, टीम ने नामजद आरोपित की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी भी की थी. इधर, दबिश के दौरान हत्यारोपी के पिता और भाई को पुलिस अपने साथ थाने ले आई. पूछताछ में हत्यारोपी के पिता ने बताया कि कई बार कन्नू खेतों पर चला जाता है और देर रात को वहां से लौटता है.
इसे भी पढ़ें - मां और बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
यह जानने के बाद पुलिस की टीम हत्यारोपी के पिता और भाई को लेकर खेतों की ओर गई, जहां पुलिस के साथ पिता और भाई को देखकर हत्यारोपी ने पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश की. लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने उसे बचा लिया और इलाज को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, हत्यारोपी ने बताया कि घटना के बाद से ही वह काफी आत्मग्लानि महसूस कर रहा था.