झांसी: कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन के दौरान बंद हुए तहसील दिवस की अनलॉक-4 में एक बार फिर शुरुआत हो गई है. बीते 6 महीने से बंद तहसील दिवस की जिले में मंगलवार को शुरुआत हो गई. इस मौके पर झांसी के सदर तहसील परिसर में डीएम आंद्रा वामसी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ. जिसमें लोगों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें डीएम के सामने रखीं. जिसके बाद डीएम ने सम्बंधित विभागों को लोगों की समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए.
- 6 महीने बाद मंगलवार को फिर से हुई तहसील दिवस की शुरुआत
- जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने सुनीं लोगों की समस्याएं
तहसील दिवस पर मौजूद रहे अधिकारी
सदर तहसील दिवस में डीएम के साथ एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, नगर निगम, जल संस्थान, बिजली विभाग और अन्य विभागों के अफसर मौजूद रहे. इस दौरान शहर के लोगों ने बिजली विभाग से जुड़ी कई शिकायतें डीएम के सामने रखीं. इसके अलावा लोगों ने बड़ी संख्या में जमीन विवाद से जुड़े मसले भी डीएम के सामने रखे.