झांसी: जिले के बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने कोरोना वायरस के कारण हो रहे पढ़ाई के नुकसान को कम करने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं. शिक्षक जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस ले रहे हैं और बच्चों को डिजिटल फॉर्मेट में नोट्स भी दे रहे हैं.
शिक्षकों ने शुरू की ऑनलाइन क्लासेस. निर्धारित समय पर जुड़ते हैं शिक्षक और विद्यार्थी-सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षक विद्यार्थियों का ग्रुप बनाकर बच्चों को उसमें जोड़ते हैं. इसके बाद वह बच्चों से बात करके क्लासेस का समय निर्धारित करते हैं. निर्धारित समय पर सभी विद्यार्थी और शिक्षक एक साथ जुड़ते हैं और पाठ्यक्रम पर चर्चा होती है.विश्वविद्यालय के होटल और पर्यटन प्रबंधन संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ.सुनील काबिया बताते हैं कि आज की परिस्थिति में रेगुलर क्लास सम्भव ही नहीं है. लॉकडाउन के पूर्व में भी पावर प्वाइंट और पीडीएफ जैसे प्रयोग होते रहे हैं. ई-कंटेंट के रूप में सामग्री हमने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी डाली है. जिसे विद्यार्थी आसानी से हासिल कर सकता है. लगभग हर विभाग में विद्यार्थी को अलग-अलग ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाया जा रहा है. वहीं शिक्षिका आरती वर्मा बताती हैं कि लॉकडाउन के कारण विद्यार्थियों का नुकसान हो रहा है. जिसे देखते हुए जूम ऐप के माध्यम से क्लास शुरू कर दी गई है. सभी शिक्षक हर रोज इस तरीके से क्लास ले रहे हैं. विद्यार्थी भी ऑनलाइन कक्षाओं में रुचि ले रहे हैं और उन्हें जो काम दिया जा रहा है, उसे बेहतर तरीके से कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: एनसीसी के हजारों कैडेट्स कर रहे हैं लोगों की मदद, रक्षा मंत्री ने किया उत्साहवर्धन