ETV Bharat / state

गुस्से में आकर लाइसेंसी रिवाल्वर से की थी हत्या, स्वॉट टीम और पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार - झांसी में हत्या

झांसी के नवाबाद थाना (Nawabad Police Station Jhansi) क्षेत्र में 29 जनवरी को पहले एक गोलीकांड हुआ था. इस हादसे में एक बुलेट सवार अनिल मिश्रा निवासी चौधरयाना के बेटे को गोली मारकर फरार हो गया था. वहीं छानबीन के दौरान पुलिस और स्वॉट टीम ने संयुक्त रूप से मिलकर मऊरानीपुर तिराहे के पास से आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई.

etv bharat
आरोपी व पुलिस टीम
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 8:23 PM IST

झांसी: पिछले दिनों झांसी के नवाबाद थाना (Nawabad Police Station Jhansi) क्षेत्र में मामूली विवाद के दौरान हुए गोलीकांड के आरोपी को स्वॉट टीम और पुलिस (Swat Team and Police) ने मिलकर पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए एक आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस को बरामद किया है.

गौरतलब है कि 29 जनवरी को अनिल मिश्रा निवासी चौधरयाना का बेटा मोहित अपने घर वापस आ रहा था, तभी जीवनशाह तिराहे के पास उसका एक बुलेट सवार 35 वर्षीय युवक से विवाद हो गया. विवाद के दौरान उसका बेटा कार से उतरा. जैसे ही वह कार से उतरा, वैसे ही बुलेट सवार युवक उससे लिपट गया और उस पर अपने असलाह से फायरिंग कर दिया. गोली चलने की आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गई. इधर गोली लगने से मोहित घायल होकर गिर गया. यह देख बुलेट सवार युवक वहां से भाग निकला. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

उधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन की. छानबीन के दौरान पता चला कि इस घटना में विनय नायक निवासी मिशन कम्पाउंड थाना सीपरी बाजार का हाथ है. इस आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी, जिसमें सफलता हासिल करते हुए नवाबाद थाना पुलिस और स्वॉट टीम ने संयुक्त रूप से मिलकर मऊरानीपुर तिराहे के पास से विनय नायक को पकड़ने में कामयाब रहीं.

यह भी पढ़ें: आगरा पुलिस ने दबोचा ईरानी गैंग, पुलिस अधिकारी बन लोगों से करते थे टप्पेबाजी

वहीं आरोपी के बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास से हत्या में प्रयोग की गई लाइसेंसी रिवाल्वर, 3 जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है. पकड़े गये आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

झांसी: पिछले दिनों झांसी के नवाबाद थाना (Nawabad Police Station Jhansi) क्षेत्र में मामूली विवाद के दौरान हुए गोलीकांड के आरोपी को स्वॉट टीम और पुलिस (Swat Team and Police) ने मिलकर पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए एक आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस को बरामद किया है.

गौरतलब है कि 29 जनवरी को अनिल मिश्रा निवासी चौधरयाना का बेटा मोहित अपने घर वापस आ रहा था, तभी जीवनशाह तिराहे के पास उसका एक बुलेट सवार 35 वर्षीय युवक से विवाद हो गया. विवाद के दौरान उसका बेटा कार से उतरा. जैसे ही वह कार से उतरा, वैसे ही बुलेट सवार युवक उससे लिपट गया और उस पर अपने असलाह से फायरिंग कर दिया. गोली चलने की आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गई. इधर गोली लगने से मोहित घायल होकर गिर गया. यह देख बुलेट सवार युवक वहां से भाग निकला. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

उधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन की. छानबीन के दौरान पता चला कि इस घटना में विनय नायक निवासी मिशन कम्पाउंड थाना सीपरी बाजार का हाथ है. इस आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी, जिसमें सफलता हासिल करते हुए नवाबाद थाना पुलिस और स्वॉट टीम ने संयुक्त रूप से मिलकर मऊरानीपुर तिराहे के पास से विनय नायक को पकड़ने में कामयाब रहीं.

यह भी पढ़ें: आगरा पुलिस ने दबोचा ईरानी गैंग, पुलिस अधिकारी बन लोगों से करते थे टप्पेबाजी

वहीं आरोपी के बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास से हत्या में प्रयोग की गई लाइसेंसी रिवाल्वर, 3 जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है. पकड़े गये आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.