झांसी: जिले का औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करने से पहले ही नवागंतुक जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार अचानक ठीक 10 बजे के पहले जिला अस्पताल जा पहुंचे. डीएम के औचक निरीक्षण से सिविल हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया. डीएम ने खाली पड़े चिकित्सकों के चैम्बर में वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए. साथ ही सभी को हिदायत दी कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए.
दरअसल, सुबह किसी ने यह अपेक्षा भी नहीं कि होगी कि नवागंतुक जिलाधिकारी औपचारिक रूप से चार्ज लिए बिना ही जिला अस्पताल का निरीक्षण करने जा पहुंचेंगे. मंगलवार को जब जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जिला अस्पताल का रुख किया तो वहां अफरा-तफरी मच गई. डीएम ने ओपीडी से लेकर आकस्मिक विभाग तक सभी जगह निरीक्षण किया. उन्हें कई चिकित्सक अनुपस्थित मिले तो कुछ के चैंबर खाली पड़े मिले.
उन्होंने सभी को समय से आने व मरीजों को परेशानी न होने देने को आगाह किया. उसके बाद वह कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करने जा पहुंचे. डीएम रविंद्र कुमार ने 10 बजे औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया.
इसे भी पढ़ें- डीएम ने किया बड़वार झील का निरीक्षण, काम पूरा करने के दिए निर्देश