झांसीः नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर शनिवार को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान में पराक्रम दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर आधारित चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया.
संयुक्त रूप से कार्यक्रम हुआ आयोजित
कलाविद स्व. भगवानदास गुप्ता कला शैक्षणिक उत्थान समिति जबलपुर और बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य वक्ता के रूप में संघ परिवार के प्रान्त सह प्रचार प्रमुख रामकेश विजय ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जीवन व कर्मों पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर देवेश निगम ने की.
पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों ने लिया हिस्सा
विशिष्ट अतिथि कला संकायाध्यक्ष प्रो सीबी सिंह ने पेंटिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले छात्रों की सराहना की. वहीं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. पुनीत बिसारिया ने भी छात्रों को संबोधित किया. पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता का निर्णय किशन सोनी एवं कामिनी बघेल ने किया.
विजेताओं को किया पुरस्कृत
पोस्टर प्रतियोगिता में उपासना जैन प्रथम, शब्द खालिदी द्वितीय एवं विक्रांत झा तृतीय स्थान पर रहे. पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकुमार प्रथम, आकांक्षा चौरसिया द्वितीय एवं देव नामदेव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजेताओं को स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया.
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डॉ. अजय गुप्ता एवं आभार ललित कला संस्थान की समन्वयक डॉ. सुनीता ने किया. कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार ने किया. इस अवसर पर डॉ. बृजेश परिहार, डॉ. आरती वर्मा, राघवेन्द्र दीक्षित, कमलेश के अलावा ललित कला संस्थान के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं.