ETV Bharat / state

झांसी: लाइव इंस्टालेशन कर विद्यार्थियों ने दिया जल संरक्षण का संदेश - फैलाई गई जागरुकता

यूपी के झांसी में इंस्टालेशन आर्ट के द्वारा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान के छात्रों और कलाकारों द्वारा जल संरक्षण का संदेश दिया गया. इस मौके पर बुन्देलखण्ड के जल संकट को दूर करने के लिए लोगों को जल संरक्षण और वाटर रिचार्ज की तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया.

विद्यार्थियों ने दिया जल संरक्षण का संदेश
विद्यार्थियों ने दिया जल संरक्षण का संदेश
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 9:39 AM IST

झांसी: विश्व जल दिवस की पूर्व संध्या पर जिले के इलाइट चौराहे पर कलाकारों ने लाइव इंस्टालेशन आर्ट के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया. जल जन जागरूकता सप्ताह के तहत लाइव इंस्टालेशन के अलावा पम्फलेट वितरण, पोस्टर प्रदर्शन और जल जन गीत प्रस्तुत किया गया. लाइव इंस्टालेशन में अमन ने मछली और मनुष्य का संयुक्त रूप धारण कर जीवन में जल के महत्व को प्रदर्शित किया.

विद्यार्थियों ने दिया जल संरक्षण का संदेश.

फैलाई गई जागरुकता

इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के कमला दयाल फाउंडेशन ने किया. इसमें बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान की शिक्षिका आरती वर्मा, संस्थान के विद्यार्थी और कलाकार और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर बुन्देलखण्ड के जल संकट को दूर करने के लिए जल संरक्षण और वाटर रिचार्ज की तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया.
इसे भी पढ़े- यूपी का झांसी जिला रहा सबसे गर्म, तापमान पहुंचा 38 डिग्री सेल्सियस

क्या बोले कार्यक्रम संयोजक
कार्यक्रम के संयोजक संजीव गुप्ता ने कहा कि इंस्टालेशन आर्ट का मतलब होता है संस्थापन कला. हमने आज विदेशों की तर्ज पर लाइव इंस्टालेशन शो किया है. बच्चों को झांकी का रूप दिया है. एक को मछली और आधा मनुष्य का रूप दिया गया है. प्यासे कौए की कहानी भी घड़ा बनाकर प्रदर्शित की गई है. प्रतीक स्वरूप में किसान को बनाया है, जिसके लिए पानी हमेशा से ही एक बड़ा विषय रहा है.

झांसी: विश्व जल दिवस की पूर्व संध्या पर जिले के इलाइट चौराहे पर कलाकारों ने लाइव इंस्टालेशन आर्ट के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया. जल जन जागरूकता सप्ताह के तहत लाइव इंस्टालेशन के अलावा पम्फलेट वितरण, पोस्टर प्रदर्शन और जल जन गीत प्रस्तुत किया गया. लाइव इंस्टालेशन में अमन ने मछली और मनुष्य का संयुक्त रूप धारण कर जीवन में जल के महत्व को प्रदर्शित किया.

विद्यार्थियों ने दिया जल संरक्षण का संदेश.

फैलाई गई जागरुकता

इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के कमला दयाल फाउंडेशन ने किया. इसमें बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान की शिक्षिका आरती वर्मा, संस्थान के विद्यार्थी और कलाकार और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर बुन्देलखण्ड के जल संकट को दूर करने के लिए जल संरक्षण और वाटर रिचार्ज की तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया.
इसे भी पढ़े- यूपी का झांसी जिला रहा सबसे गर्म, तापमान पहुंचा 38 डिग्री सेल्सियस

क्या बोले कार्यक्रम संयोजक
कार्यक्रम के संयोजक संजीव गुप्ता ने कहा कि इंस्टालेशन आर्ट का मतलब होता है संस्थापन कला. हमने आज विदेशों की तर्ज पर लाइव इंस्टालेशन शो किया है. बच्चों को झांकी का रूप दिया है. एक को मछली और आधा मनुष्य का रूप दिया गया है. प्यासे कौए की कहानी भी घड़ा बनाकर प्रदर्शित की गई है. प्रतीक स्वरूप में किसान को बनाया है, जिसके लिए पानी हमेशा से ही एक बड़ा विषय रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.