ETV Bharat / state

झांसीः स्टेशन पर स्वच्छता जागरूकता दिवस पर नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन - झांसी रेलवे स्टेशन समाचार

यूपी के झांसी जिले में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को झांसी रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर स्वच्छता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया. मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने झांसी रेलवे स्टेशन पर कोविड के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी अफसरों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई.

स्वच्छता जागरूकता दिवस पर नुक्कड़ नाटक
स्वच्छता जागरूकता दिवस पर नुक्कड़ नाटक
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 6:27 PM IST

झांसीः स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को झांसी रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. साथ ही इस दिन को स्वच्छता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया. मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने झांसी रेलवे स्टेशन पर कोविड के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी अफसरों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई.

शपथ दिलाने के बाद नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जिसके माध्यम से स्वच्छता को बढ़ाने और गन्दगी को हटाने को लेकर रोचक ढंग से रेलवे के कलाकारों ने सन्देश प्रदर्शित किया गया. मौजूद अफसरों और कर्मचारियों ने नाटक की सराहना की और कलाकारों का उत्साह बढ़ाया.

मंडल रेल प्रबंधक ने साफ-सफाई के साथ प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने का आह्वान किया. उन्होंने झांसी स्टेशन की साफ-सफाई पर संतोष जाहिर किया और इसको निरंतर बनाए रखने के साथ ही और बेहतर करने के निर्देश दिए. इसके बाद डीआरएम ने रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया और पखवाड़े के दौरान साफ-सफाई के लिए संबंधित दिशा निर्देशित किया.

रेलवे अफसरों के मुताबिक जागरूकता दिवस के अवसर पर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों झांसी, ग्वालियर, उरई , बांदा, खजुराहों, महोबा आदि पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. वेबिनार के माध्यम से भी पर्यवेक्षकों तथा स्टाफ को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया. इसके साथ-साथ यात्रियों एवं स्टाफ को बैनरों और पोस्टर के द्वारा साफ–सफाई के प्रति जागरूक किया गया.

झांसीः स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को झांसी रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. साथ ही इस दिन को स्वच्छता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया. मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने झांसी रेलवे स्टेशन पर कोविड के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी अफसरों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई.

शपथ दिलाने के बाद नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जिसके माध्यम से स्वच्छता को बढ़ाने और गन्दगी को हटाने को लेकर रोचक ढंग से रेलवे के कलाकारों ने सन्देश प्रदर्शित किया गया. मौजूद अफसरों और कर्मचारियों ने नाटक की सराहना की और कलाकारों का उत्साह बढ़ाया.

मंडल रेल प्रबंधक ने साफ-सफाई के साथ प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने का आह्वान किया. उन्होंने झांसी स्टेशन की साफ-सफाई पर संतोष जाहिर किया और इसको निरंतर बनाए रखने के साथ ही और बेहतर करने के निर्देश दिए. इसके बाद डीआरएम ने रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया और पखवाड़े के दौरान साफ-सफाई के लिए संबंधित दिशा निर्देशित किया.

रेलवे अफसरों के मुताबिक जागरूकता दिवस के अवसर पर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों झांसी, ग्वालियर, उरई , बांदा, खजुराहों, महोबा आदि पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. वेबिनार के माध्यम से भी पर्यवेक्षकों तथा स्टाफ को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया. इसके साथ-साथ यात्रियों एवं स्टाफ को बैनरों और पोस्टर के द्वारा साफ–सफाई के प्रति जागरूक किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.