ETV Bharat / state

झांसी में मकर संक्रांति से बसन्त पंचमी तक स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल का होगा आयोजन

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 5:24 PM IST

बुन्देलखण्ड में स्ट्रॉबेरी की खेती को लेकर जिला प्रशासन और उद्यान विभाग की कोशिश है कि किसानों तक स्ट्रॉबेरी की खेती की जानकारी पहुंचाई जाए और उन्हें इसकी खेती के लिए प्रेरित किया जाए. इसको लेकर मकर संक्रांति से बसन्त पंचमी तक एक खास आयोजन किया जाना है जिसकी जानकारी देते हुए डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि बुन्देलखण्ड में खेती से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के मकसद से एक नया प्रयोग किया जा रहा है.

बुन्देलखण्ड में स्ट्रॉबेरी की खेती को मिलेगा प्रोत्साहन
बुन्देलखण्ड में स्ट्रॉबेरी की खेती को मिलेगा प्रोत्साहन

झांसी: बुन्देलखण्ड में स्ट्रॉबेरी की खेती को प्रोत्साहन देने के मकसद से मकर संक्रांति से बसन्त पंचमी तक एक खास आयोजन किया जाना है. झांसी के दीनदयाल सभागार में रविवार को स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल का लोगो लांच किया गया. इस मौके पर झांसी के सांसद अनुराग शर्मा सहित उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के प्रशासनिक, उद्यान, कृषि विभाग के अफसर व स्ट्रॉबेरी उत्पादक मौजूद रहे.

बुन्देलखण्ड में स्ट्रॉबेरी की खेती को मिलेगा प्रोत्साहन
चार सप्ताह तक चलेगा आयोजनदरअसल झांसी ऑर्गेनिक्स संस्था ने पिछले कुछ महीनों में स्ट्रॉबेरी की खेती में सफलता हासिल की है. अब जिला प्रशासन और उद्यान विभाग की कोशिश है कि बुन्देलखण्ड के किसानों तक यह जानकारी पहुंचाई जाए और उन्हें इसकी खेती के लिए प्रेरित किया जाए. स्ट्रॉबेरी की खेती के माध्यम से किसान बेहतर आमदनी हासिल कर सकते हैं. स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल का आयोजन 17 जनवरी से 16 फरवरी तक किया जाना है. इस अवधि में विभिन्न तरह के आयोजन किये जायेंगे.
बुन्देलखण्ड में स्ट्रॉबेरी की खेती को मिलेगा प्रोत्साहन
बुन्देलखण्ड में स्ट्रॉबेरी की खेती को मिलेगा प्रोत्साहन
जिला प्रशासन और उद्यान विभाग देगा बढ़ावाझांसी के सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि बुन्देलखण्ड की धरती पर पहली बार स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू हुई है. यह क्षेत्र कभी फलों के लिए नहीं जाना गया. पहली बार बिना सरकारी मदद के किसी ने इस तरह की पैदावार में सफलता हासिल की है. झांसी में यदि इसे बढ़ावा मिला तो किसानों को बेहतर आमदनी का एक नया जरिया मिल सकेगा. डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि बुन्देलखण्ड में खेती से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के मकसद से एक नया प्रयोग किया जा रहा है. झांसी जनपद दलहन, तिलहन और अदरक की पैदाइश के लिए जाना जाता है. इस क्षेत्र में स्ट्रॉबेरी की खेती ड्रिप इरिगेशन और स्प्रिंकल के माध्यम से बेहतर तरीके से की जा सकती है.

झांसी: बुन्देलखण्ड में स्ट्रॉबेरी की खेती को प्रोत्साहन देने के मकसद से मकर संक्रांति से बसन्त पंचमी तक एक खास आयोजन किया जाना है. झांसी के दीनदयाल सभागार में रविवार को स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल का लोगो लांच किया गया. इस मौके पर झांसी के सांसद अनुराग शर्मा सहित उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के प्रशासनिक, उद्यान, कृषि विभाग के अफसर व स्ट्रॉबेरी उत्पादक मौजूद रहे.

बुन्देलखण्ड में स्ट्रॉबेरी की खेती को मिलेगा प्रोत्साहन
चार सप्ताह तक चलेगा आयोजनदरअसल झांसी ऑर्गेनिक्स संस्था ने पिछले कुछ महीनों में स्ट्रॉबेरी की खेती में सफलता हासिल की है. अब जिला प्रशासन और उद्यान विभाग की कोशिश है कि बुन्देलखण्ड के किसानों तक यह जानकारी पहुंचाई जाए और उन्हें इसकी खेती के लिए प्रेरित किया जाए. स्ट्रॉबेरी की खेती के माध्यम से किसान बेहतर आमदनी हासिल कर सकते हैं. स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल का आयोजन 17 जनवरी से 16 फरवरी तक किया जाना है. इस अवधि में विभिन्न तरह के आयोजन किये जायेंगे.
बुन्देलखण्ड में स्ट्रॉबेरी की खेती को मिलेगा प्रोत्साहन
बुन्देलखण्ड में स्ट्रॉबेरी की खेती को मिलेगा प्रोत्साहन
जिला प्रशासन और उद्यान विभाग देगा बढ़ावाझांसी के सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि बुन्देलखण्ड की धरती पर पहली बार स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू हुई है. यह क्षेत्र कभी फलों के लिए नहीं जाना गया. पहली बार बिना सरकारी मदद के किसी ने इस तरह की पैदावार में सफलता हासिल की है. झांसी में यदि इसे बढ़ावा मिला तो किसानों को बेहतर आमदनी का एक नया जरिया मिल सकेगा. डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि बुन्देलखण्ड में खेती से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के मकसद से एक नया प्रयोग किया जा रहा है. झांसी जनपद दलहन, तिलहन और अदरक की पैदाइश के लिए जाना जाता है. इस क्षेत्र में स्ट्रॉबेरी की खेती ड्रिप इरिगेशन और स्प्रिंकल के माध्यम से बेहतर तरीके से की जा सकती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.