ETV Bharat / state

पीएम मोदी के बारे में ये क्या बोल गए योगी के मंत्री ! - झांसी में राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ

उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने गुरुवार को झांसी में भ्रामक बयान दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने मुफ्त टीका अभियान चलाकर 12 साल से 40 साल तक के लोगों का टीकाकरण कराया है.

श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ.
श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ.
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 11:13 PM IST

झांसी: उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी की वाहवाही में कोविड टीकाकरण अभियान को लेकर झांसी में भ्रामक बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सभी लोगों को मुफ्त टीका लगवा रहे हैं. चाहे कोई 12 साल का हो या फिर 40 और 44 साल का क्यों न हो. यूपी सरकार के मंत्री ने यह बात प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से पीएम के संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही.

श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने कहा कि देश का ऐसा प्रधानमंत्री हमें नहीं मिल सकता है. देश और जनता के प्रति कोरोना में उन्होंने ध्यान रखा है और तुरंत सभी को वैक्सीन लगवाई गईं. चाहे वह 12 साल की उम्र का हो या 40 साल का हो, उन सभी को वैक्सीन की सुविधा दी गई. विदेशों में भी वैक्सीन भेजी गई. भारत के गरीबों के लिए अन्नदान दिया जा रहा है. वैक्सीन लगाई जा रही है.
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ का कोविड टीकाकरण को लेकर यह भ्रामक और बड़बोला बयान तब आया है, जब सरकार युद्धस्तर पर कोविड की संभावित तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियां पूरी होने के दावे कर रही है. साथ ही 18 साल से कम उम्र के किशोरों व बच्चों के टीकाकरण की तैयारी को लेकर सरकार व विशेषज्ञ शोध और चर्चा में जुटे हैं.
राज्यमंत्री ने जब यह बयान दिया, उस समय उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव सुरेश चंद्रा सहित शासन व प्रशासन के कई जिम्मेदार अफसर व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

झांसी: उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी की वाहवाही में कोविड टीकाकरण अभियान को लेकर झांसी में भ्रामक बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सभी लोगों को मुफ्त टीका लगवा रहे हैं. चाहे कोई 12 साल का हो या फिर 40 और 44 साल का क्यों न हो. यूपी सरकार के मंत्री ने यह बात प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से पीएम के संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही.

श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने कहा कि देश का ऐसा प्रधानमंत्री हमें नहीं मिल सकता है. देश और जनता के प्रति कोरोना में उन्होंने ध्यान रखा है और तुरंत सभी को वैक्सीन लगवाई गईं. चाहे वह 12 साल की उम्र का हो या 40 साल का हो, उन सभी को वैक्सीन की सुविधा दी गई. विदेशों में भी वैक्सीन भेजी गई. भारत के गरीबों के लिए अन्नदान दिया जा रहा है. वैक्सीन लगाई जा रही है.
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ का कोविड टीकाकरण को लेकर यह भ्रामक और बड़बोला बयान तब आया है, जब सरकार युद्धस्तर पर कोविड की संभावित तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियां पूरी होने के दावे कर रही है. साथ ही 18 साल से कम उम्र के किशोरों व बच्चों के टीकाकरण की तैयारी को लेकर सरकार व विशेषज्ञ शोध और चर्चा में जुटे हैं.
राज्यमंत्री ने जब यह बयान दिया, उस समय उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव सुरेश चंद्रा सहित शासन व प्रशासन के कई जिम्मेदार अफसर व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.