झांसी: नववर्ष 2021 की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु मातहतों के साथ सड़क पर उतरे और सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. एसएसपी के निर्देश पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में सेक्टर स्कीम के तहत तलाशी एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
अभियान के तहत जनपद के सभी होटल, ढाबा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि स्थानों की सघन चेकिंग की गई. इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की निगरानी के लिए पुलिस बल सतर्क रहा. सभी प्रमुख चौराहों और स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रही जिससे किसी तरह का कोई हुड़दंग न हो सके.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना नवाबाद, थाना प्रेमनगर सहित अन्य थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया. साथ ही सभी को नववर्ष को ध्यान में रखते हुए सतर्क दृष्टि रखने एवं कोविड-19 पर शासन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के लिए दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा एसएसपी ने थाना नवाबाद एवं प्रेमनगर में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क एवं आगंतुक कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया.