झांसी: आगरा से हाईजैक हुई बस और सवारियों के झांसी पहुंचने की खबरों का झांसी एसएसपी दिनेश कुमार पी ने खंडन किया है. कई घंटों की मशक्कत के बाद झांसी पुलिस ने दावा किया है कि इस पूरे मामले का झांसी से कोई लेना-देना नहीं है. सुबह आगरा पुलिस की ओर से बस और सवारियों के झांसी पहुंचने का दावा किया गया था.
विश्वविद्यालय पुलिस चौकी में पुलिस अफसरों के साथ मौजूद झांसी के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने मामले की पूरी पड़ताल की. साथ ही अफसरों के साथ बैठक के बाद उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि इस मामले का झांसी से कोई संबंध नहीं है. इस मामले में मैं कुछ बोल नहीं सकता हूं. एसएसपी आगरा से बात करिए.
बता दें, सुबह से ही झांसी के पुलिस और प्रशासन के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है. डीएम और आईजी भी सुबह बस स्टैंड पहुंचे और एसएसपी से मामले की जानकारी ली. बाद में एसएसपी ने विश्वविद्यालय चौकी में पुलिस अफसरों के साथ बैठक की और जिले भर की पुलिस को अलर्ट कर दिया. कई घंटे की मशक्कत के बाद झांसी पुलिस ने इस मामले के झांसी से किसी तरह का संबंध होने से इनकार किया है.