झांसी: सपा-बसपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह यादव के चुनाव प्रचार में पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी भ्रष्टाचार की बात न करके चौकीदार की बात कर रही है.
उन्होंने कहा कि पूरा देश यह महसूस कर रहा है कि भ्रष्टाचार दिनोंदिन बढ़ा है. इस सरकार से सभी लोग नाराज हैं. मौजूदा सरकार को हटाने के लिए सबने गठबंधन को वोट करने का निर्णय लिया है.
और क्या बोले डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव
- झांसी ही नहीं बल्कि पूरे यूपी में सपा-बसपा गठबंधन अपनी जीत दर्ज कराएगा.
- मौजूदा सरकार पूरी तरह से विफल हुई है.
- बीजेपी सरकार ने जनता के मुद्दों पर काम नहीं किया है.
- जो वादे किए थे, उन पर भी सरकार खरी नहीं उतरी है.
- आम जनता मौजूदा सरकार को बदलना चाहती है.
प्रधानमंत्री गठबंधन का होगा
देश के होने वाले प्रधानमंत्री के सवाल के जवाब पर सांसद बोले कि हमारे नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश का होगा, लेकिन हम एक कदम आगे बढ़कर कहते हैं कि प्रधानमंत्री गठबंधन का होगा.