झांसी : जिले में शनिवार को समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की जिला और महानगर की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जुगल किशोर कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी में ही पिछड़े और दबे-कुचले समाज का सम्मान सुरक्षित है. समाजवादी पार्टी हर वर्ग को सम्मान देना जानती है.
उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में धर्म-जाति की राजनीति करने वालों को प्रदेश की जनता करारा जवाब देने जा रही है. प्रदेश में नौजवानों, गरीबों, पिछड़ों के विकास के साथ-साथ प्रदेश को विकास के रास्ते पर लाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.
बैठक में पार्टी के पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया. साथ ही 21 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर आयोजित तहसील स्तर पर कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा भी की गई. महिला सभा की पूर्व जिलाध्यक्ष दीपाली रायकवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार में लोगों को न्याय की जगह सिर्फ पुलिस की लाठियां ही मिल रही हैं.
बैठक में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विजय झांसिया, महिला सभा की पूर्व जिलाध्यक्ष दीपाली रायकवार और पूर्व प्रवक्ता शकील खान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष रायकवार ने की.