झांसी: झांसी जनपद में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. जनपद में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए, वहीं दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और कोरोना संक्रमितों की मौत के कारण जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है. इससे पहले मंगलवार को जनपद में कोरोना संक्रमण के 8 मामले सामने आए थे और एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई थी.
जिला प्रशासन के मुताबिक जिन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वे कोतवाली, लक्ष्मीगेट, रानीपुर, झोकनबाग, गुदरी मोहल्ला और खुशीपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
झांसी जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 199 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 20 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जिले में अब तक 76 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और 71 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वर्तमान में कुल एक्टिव केसों की संख्या 103 है.
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ जारी कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की आधिकारिक सूची के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 585 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 546 नए मरीजों को प्रदेश भर के अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया.